गश्त कर रहे प्रधान आरक्षक के घर 4 लाख की चोरी, पत्नी बेटी से की मारपीट

theft of 4 lakhs in police man house thieves beaten wife and daughter
गश्त कर रहे प्रधान आरक्षक के घर 4 लाख की चोरी, पत्नी बेटी से की मारपीट
गश्त कर रहे प्रधान आरक्षक के घर 4 लाख की चोरी, पत्नी बेटी से की मारपीट

डिजिटल डेस्क बालाघाट। जिले सहित शहर में बढ़ती चोरियों ने पुलिस के नाक में दम कर दिया है किन्तु पुलिस अब तक चोरो को पकडऩे में नाकाम ही रही है। बीती रात चोरो ने गश्त पर निकले बुढ़ी क्षेत्र के सुभाष नगर में निवासरत प्रधान आरक्षक सुरेश बिसेन के घर में लगभग 4 लाख रूपये की चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है। घर में घुसे चोरो को देखकर उठे प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी से मारपीट भी की। घटना की जानकारी मिलने के बाद सुबह लगभग 9 बजे टीआई प्रशांत यादव, एफएसएल और डॉग स्कॉट की टीम घटनास्थल प्रधान आरक्षक सुरेश बिसेन के घर पहुंची। जहां घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण किया। हालांकि घटना के बाद पुलिस ने चोरों को पकडऩे के लिए फिर वही रटा-रटाया जवाब दिया है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
यातायात विभाग में पदस्थ प्रधान आरक्षक बीती रात अधिकारी श्री यादव के साथ रात्रि गश्त में घर से 12 बजे निकल गये थे। घर में पत्नी और बेटी थी। चूंकि परिवार रात में घर में सोया हुआ था। इसलिए प्रधान आरक्षक सामने के दरवाजे और गेट पर ताला लगाकर गश्त पर निकल गये थे। परिजनों की रात लगभग 3 से 4 बजे के बीच घर के सामने का ताला तोड़कर घर में घुसे चोरो ने बेडरूम में रखी आलमारी से तीन सोने की चैन, दो अंगूठी, सोने के कान के झुमके, कान में पहने वाला सुईतागे की तरह आभूषण, मंगलसूत्र, 3 जोड़ी चांदी की पायल, 18 तोले के चांदी की पायजेब सहित एक लाख 7 हजार रूपये नगद और तीन मोबाईल की चोरी कर फरार हो गये।
पत्नी और बेटी से की मारपीट
प्रधान आरक्षक की धर्मपत्नी गजरावती बिसेन की मानें तो रात लगभग 3 से 4 बजे के बीच चेहरे पर ठंड का टोपा बांधे दो युवक घर में घुसे थे। जिसकी आहट पाकर जब वह उठी तो चोरो ने पलंग पर ही उसे गद्दे से दबा दिया, चोरो ने मेरा गला दबाने का प्रयास किया और आवाज निकलने पर जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान सामने सो रही बड़ी बेटी हिमानी को आहट होने जब वह बेडरूम में पहुंची तो उसे भी चोरो ने धमकाते हुए मारपीट की। श्रीमती बिसेन ने बताया कि चोरो के पास पत्थर और लोहे की राड थी। बताया जाता है कि पत्नी गजरावती बेडरूम और दोनो बिटिया सामने के कमरे में सोई हुई थी।
इनका कहना है
प्रधान आरक्षक के घर में बीती रात चोरो ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इस दौरान चोरो की घर में महिलाओं से झूमाझटकी भी हुई है। मामले में अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है। जल्द ही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।
प्रशांत यादव, थाना प्रभारी कोतवाली

Created On :   11 Jan 2018 6:36 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story