दिल्ली से इटारसी होकर दो-तीन दिनों में जबलपुर आएँगे थर्मल स्कैनर 

Thermal scanner will come from Delhi to Itarsi via Jabalpur in two-three days
दिल्ली से इटारसी होकर दो-तीन दिनों में जबलपुर आएँगे थर्मल स्कैनर 
दिल्ली से इटारसी होकर दो-तीन दिनों में जबलपुर आएँगे थर्मल स्कैनर 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । सांसद निधि से खरीदे गए थर्मल इमेज स्कैनर्स दो-तीन दिनों में जबलपुर पहुँचेंगे। सांसद राकेश सिंह ने पिछले महीने 5 स्कैनर्स खरीदने अपनी सांसद निधि से 20 लाख रुपए देने की घोषणा की थी, लेकिन जबलपुर में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते स्कैनर्स का ऑर्डर समय पर नहीं दिया गया। यह जानकारी लगने के बाद सांसद द्वारा हस्तक्षेप किए जाने के बाद ऑर्डर हुआ, पर तब दिल्ली की कम्पनी ने पीएमओ को मशीनें सप्लाई कर दीं।  सांसद राकेश सिंह ने बताया कि दिल्ली से जबलपुर के लिए सीधी गुड्स ट्रेन नहीं चल रही हैं। इसलिए स्कैनर्स दिल्ली से ट्रेन द्वारा इटारसी लाए जा रहे हैं और फिर वहाँ से सड़क मार्ग से जबलपुर लाएँगे। इसमें दो-तीन दिन का समय लगेगा। 
रेलवे ने भी माँगे स्कैनर
थर्मल इमेज स्कैनर भीड़ वाले स्थानों में बुखार वाले व्यक्ति का पता लगाने के लिए बेहतर डिवाइस है। यह अस्पतालों के अलावा एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों में काम आता है। सांसद ने बताया कि रेलवे के जबलपुर डिवीजन ने भी स्टेशन के लिए स्कैनर्स माँगे हैं।
 

Created On :   18 April 2020 2:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story