स्वतंत्रता दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम कोरोना योद्धाओं के अभिनंदन के साथ हम होंगे कामयाब की थीम पर होगा सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा जाएगा

This time the state level program of Independence Day with the greetings of Corona warriors, we will be on the theme of the success will take special care of social distancing
स्वतंत्रता दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम कोरोना योद्धाओं के अभिनंदन के साथ हम होंगे कामयाब की थीम पर होगा सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा जाएगा
स्वतंत्रता दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम कोरोना योद्धाओं के अभिनंदन के साथ हम होंगे कामयाब की थीम पर होगा सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा जाएगा

डिजिटल डेस्क, जयपुर। इस बार स्वतंत्रता दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम कोरोना योद्धाओं के अभिनंदन के साथ हम होंगे कामयाब की थीम पर होगा सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा जाएगा जयपुर, 9 अगस्त। राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में आज रविवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम के मीटिंग हॉल में सामान्य प्रशासन विभाग के शासन सचिव डॉ. प्रीतम बी यशवंत की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में श्री प्रीतम ने सभी विभागों के अधिकारियों को आगामी स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम की पूरे उत्साह के साथ पूर्व की भांति सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, कला एवं संस्कृति विभाग, नगर निगम जयपुर आदि के अधिकारियों से स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के बारे में चर्चा की। उन्होंने बताया कि इस बार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम जयपुर, महिला एवं बाल विकास एवं जयपुर पुलिस के कोरोना वॉरियर्स का विशेष सम्मान किया जाएगा। इसके लिए सवाई मानसिंह स्टेडियम में अलग से स्थान आरक्षित किया गया है। उन्होंने सभी अधिकारियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस बार स्वतंत्रता दिवस के राज्यस्तरीय कार्यक्रम के दौरान सैनिटाइजेशन एवं सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्थाओं का भी विशेष ध्यान रखा गया है। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को हम होंगे कामयाब की थीम पर विशेष प्रस्तुति भी दी जाएगी। उन्होंने सवाई मानसिंह स्टेडियम के ग्राउंड पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने टेंट, माइक, लाइट आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और निर्धारित समय पर स्वतंत्रता दिवस के राज्यस्तरीय कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जनसंपर्क आयुक्त श्री महेंद्र सोनी, सामान्य प्रशासन विभाग के संयुक्त सचिव डॉ. मोहन लाल यादव सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Created On :   10 Aug 2020 7:57 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story