- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- तेंदुआ की खाल समेत तीन आरोपी धराए,...
तेंदुआ की खाल समेत तीन आरोपी धराए, 10 लाख रुपए है कीमत
डिजिटल डेस्क बालाघाट । तेंदुआ की खाल समेत पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार बालाघाट जिले के बिरसा थाना अंतर्गत संरक्षित वन क्षेत्रों से वन्य प्राणियों के शिकार की जानकारी पुलिस को मिल रही थी,जिसके आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। शुक्रवार को सूत्रों से मिली सूचना पर पुलिस ने तेंदुए की खाल को अवैध तरीके से बेचने की फिराक में मोटर सइकिल से घूम रहे है आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा है,जो ग्राम कनिया डोंगरिया के रास्ते सालेटेकरी की ओर आ रहें थे।
आरोपियों में ये शामिल
जब्त की गई खाल की कीमत बाजार मूल्य में 10 लाख रूपए आंकी गई है। पकड़ाए आरोपियों में सुनिल पिता भगोली धुर्वे उम्र 20 वर्ष निवासी साल्हेवाड़ा वार्ड नं 10 झांझनगर जिला राजनांदगांव छग, अनिल पिता भगोली धुर्वे उम्र 22 वर्ष निवासी साल्हेवाड़ा वार्ड नं 10 झांझनगर जिला राजनांदगांव छग, धर्मेन्द्र पिता अशोक शीतलानी जाति सिंधी उम्र 26 वर्ष निवासी मोहगांव थाना मलाजखण्ड जिला बालाघाट शामिल है। ये सभी आरोपी तेंदुए की खाल को अवैध तरीके से बेचने की फिराक में मोटर सइकिल से घूम रहे थे । आरोपियों को घेराबंदी कर पुलिस ने धर दबोचा जो ग्राम कनिया डोंगरिया के रास्ते सालेटेकरी की ओर आ रहें थे।गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से जंगलों में शिकार की वारदातों में काफी वृध्दि हुई है ।
प्रकरण दर्ज
आरोपियों के विरूध्द अपराध क्रमांक 224/17 वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9,39,44,49बी, 51,52 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। यह कार्रवाई पुलिस वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में की जिसमें थाना प्रभारी बिरसा निरीक्षक निलेश परतेती हमराह स्टाफ सउनि कैलाश उईके, प्रआर 40 दुर्गाप्रसाद बिसेन, आर 46 ब्रजलाल उईके, आर 1251 दिलीप निनामा, आर. चालक 1432 अब्दुल गालिब एवं थाना स्टाफ का सहयोग सराहनीय रहा।गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से जंगलों में शिकार की वारदातों में काफी वृध्दि हुई है ।
Created On :   30 Dec 2017 4:51 PM IST