डंपर ने मोटर साइकिल सवार को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत

Three people died in road accident on katangi seoni marg
डंपर ने मोटर साइकिल सवार को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत
डंपर ने मोटर साइकिल सवार को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत

डिजिटल डेस्कबालाघाट । यहां एक बेलगाम डंपर ने मोटर बाइक सवार को टक्कर मारकर 3 लोगों को मौत के घाट उतार दिया । कटंगी सिवनी मार्ग वेयर हाउस गोदाम के पास  हुए एक सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई । प्राप्त जानकारी अनुसार सड्क हादसे में मारे गये 2 युवक खमरिया निवासी है जो मोटर साईकिल से कटंगी की ओर से अपने घर की ओर जा रहे थे तभी सिवनी की ओर से आ रहे गिटटी से भरे डपंर की चपेट में आ गये और दो लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि तीसरे युवक ने अस्पताल में पहुंचते ही दम तोड़ दिया। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार एमपी 22 जी 4591 डंपर जो कि सिवनी की ओर से आ रहा था उसने बाईक पर सवार तीन लोगों को वेयर हाउस के पास टक्कर मार दी जिसमें दो लोग बुरी तरह से कुचल गये जबकि तीसरे की अस्पताल ले जाते वक्त म़त्यु हो गइ र्। इस हादसे में अक्षय देवारे, चन्द्रभान, मुकेश की मत्यु होने की पुष्टि हुई है गौरतलब हो कि लापरवाह डंपर चालक ने घटना को अंजाम देने के बाद करीब 150 मीटर दूर तक वाहन को दौड़ाया और इसके बाद सड्क किनारे में वाहन को छोड़कर भाग गया पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

घटना के संबंध में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक युवकों मे दो खमरिया निवासी है जो मोटरसाइकिल से रात्रि तकरीबन 10 बजेे  े कटंगी की ओर अपने घर की ओर जा रहे थे, इसी दौरान सिवनी की ओर से आ रहे गिटटी से भरे डपंर की चपेट में आ गये और दो युवको की मौके पर मौत हो गई जबकि तीसरे युवक ने अस्पताल मे उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वाहन चालक एवं परिचालक फरार है। पुलिस द्वारा आरोपी वाहन चालक एवं परिचालक की तलाश की जा रही है।

 

 

Created On :   2 Jan 2018 6:44 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story