- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- गाज गिरने, नदी में डूबने और करंट...
गाज गिरने, नदी में डूबने और करंट लगने से दो दिन में पांच लोगों की चली गई जान
डिजिटल डेस्क कटनी । अलग-अलग स्थानों में हादसों का शिकार होकर पांच लोगों की मौतें हो गईं। माधवनगर थानांतर्गत लखापतेरी में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक काल कवलित हो गया। जानकारी अनुसार माधवनगर थाना क्षेत्र के ग्राम नयागांव निवासी संदीप सिंह ठाकुर पिता जगदीश सिंह ठाकुर उम्र 28 वर्ष वह ऋषि राम यादव टिल्लाई यादव उम्र 30 वर्ष लखापतेरी स्थित सरकारी तालाब में मछली मार रहे थे उसी दौरान सुबह 11 बजे आकाशीय बिजली गिरने से वे चपेट में आ गए। इस घटना में संदीप सिंह ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ऋषि राम यादव घायल हो गया। थाना प्रभारी संदीप अयाची ने बताया कि मृतक का 100 परीक्षण कराने उपरांत मर्ग प्रकरण दर्ज किया गया है। घायल युवक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
40 घंटे बाद मिला युवक का शव
दूसरी घटना में शुक्रवार की दोपहर नदी में बहे युवक की तलाश में पुलिस व होमगार्ड द्वारा तीन दिन तक रेस्क्यू चलाया गया। बड़वारा थानंातर्गत ग्राम परसेल निवासी वीरेंद्र चौधरी (20), शुक्रवार की सुबह 11 बजे नदी पार करके उमरिया जा रहा था। इसी दौरान नदी में पानी बढऩे से वह बह गया। नदी में मछली मार रहे युवकों ने देखा तो सूचना गांव में दी। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को तलाशने का क्रम शुरू किया। कटनी से रेस्क्यू टीम को बुलवाया जिसके बाद बड़वारा थाना प्रभारी सहित एसडीआरएफ के अक्षय पांडेय, सचिन दुबे, अभिषेक दुबे, ललित सिंह, होमगार्ड सैनिक ईश्वरी सिंह, हरवंश सिंह, नरेंद्र तिवारी आदि की टीम ने अभियान प्रारंभ किया। तीन दिन के प्रयास में घटना स्थल से 25 किमी दूर युवक का शव मिला।
करंट लगने से गई युवक की जान
करंट लगने से युवक को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। जानकारी अनुसार ढीमरखेड़ा थानांतर्गत आमाझाल निवासी बृजभान पिता जयकरण सोलंकी (35), करंट की चपेट में आ गया जिसकी अस्पताल में उपचार दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का शवपरीक्षण कराने उपरांत मर्ग प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
सडक़ दुर्घटना व आग लगने से दो मौतें
स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के तेवरी के समीप बाइक से गिरकर घायल हुई महिला की मेडिकल अस्पताल में मौत हो गई। कैमोर के खलवारा बाजार निवासी रानी बी पति शेख रमजान सडक़ दुर्घटना का शिकार हो गई थी जिसे जबलपुर मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उपार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग प्रकरण दर्ज जांच में लिया है। इसी प्रकार बहोरीबंद थानांतर्गत ग्राम मोहाई में उर्मिला बाई पति हीरालाल साहू आग के लपेटे में आकर झुलस गई थी जिससे उसकी मौत हो गई। शवपरीक्षण उपरांत मर्ग प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने विवेचना में लिया है।
Created On :   24 March 2020 3:39 PM IST