श्रमिकों, किसानों एवं मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मनरेगा में अधिक कार्य शुरू किए जाएं

To provide employment to laborers, farmers and laborers, more work should be started in MNREGA
श्रमिकों, किसानों एवं मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मनरेगा में अधिक कार्य शुरू किए जाएं
श्रमिकों, किसानों एवं मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मनरेगा में अधिक कार्य शुरू किए जाएं

डिजिटल डेस्क, जयपुर। 06 सितम्बर। अल्प संख्यक मामलात एवं बीकानेर जिला प्रभारी मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण बेरोजगारी झेल रहे श्रमिकों, किसानों एवं मजदूरों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मनरेगा में अधिक से अधिक कार्य शुरू किए जाए। उन्होंने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति नियमित रूप से करवाए जाने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री रविवार को बीकानेर जिले के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में विभिन्न विभागों की समीक्षात्मक बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी,विधायक श्री गोविन्द राम मेघवाल, विधायक श्री गिरधारी महिया, विधायक श्री सुमित गोदारा मौजूद रहे। ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला जयपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक में जुडे़। प्रभारी मंत्री ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुए लाभार्थियों को निशुल्क गेहूं एवं दाल का वितरण के बारे में जानकारी ली और निर्देश दिए कोई भी पात्र व्यक्ति खाद्यान्न से वंचित ना रहे। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिए कि जिले में क्षतिग्रस्त सड़कों का पेच वर्क करवाएं तथा सांखला फांटा से बज्जू तक और छत्तरगढ़ रोड का बरसात के बाद डामरीकरण करवाया जाए। उन्होंने कहा कि जिन सड़कों के पटडे़ टूटे है, उनको मनरेगा में ठीक करवाया जाए। मनरेगा में रोजगार दिया जाए- प्रभारी मंत्री ने मनरेगा के तहत श्रमिकों को मिल रही मजदूरी के बारे में जानकारी ली और निर्देश दिये कि सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत कार्य स्वीकृत किया जाना सुनिश्चित करें ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सके। उन्होंने कहा कि जो कार्य स्वीकृत किए गए हैं उनकी प्रभावी तरीके से मॉनिटरिंग की जाए। पात्र लोगों को मिले पीएम आवास- प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि योजना के तहत और अधिक प्रगति करने की जरूरत है। उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित ना रहे। कोरोना रोगियोें का बेहतर उपचार हो- प्रभारी मंत्री ने क्वारेंटाइन केन्द्र, होम आइसोलेशन, पॉजीटिव मरीजों एवं अब तक जांच किए गए व्यक्तियों के परीक्षण और सामान्य चिकित्सा व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आमजन के लिए चिकित्सा सेवाओं की पुख्ता व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि बीकानेर जिले में जो व्यक्ति गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं उनकी बेहतर तरीके से उपचार की व्यवस्था उपलब्ध करवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने पीबीएम अस्पताल में कोविड सेन्टर में उपचाराधीन रोगियों तथा उनके परिजनों से संबंधित शिकायतों का निराकरण करने के भी निर्देश और कहा कि रोगियों के परिजनों की मानसिक संतुष्टि के लिए कोविड सेन्टर में भर्ती रोगी से मिलने की उन्हें नियमानुसार अनुमति दी जाए। उन्होंने रोगी को समय पर भोजन उपलब्ध करवाने व कोविड अस्पताल में साफ-सफाई के साथ दवा, ऑक्सीजन आदि की उपलब्धा रहे, के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन रोगियों को होम आइसोलेशन में रखा गया है, वे घर से बाहर ना निकले, यह सुनिश्चित किया जाए। इन रोगियों को उनके घर पर उपाचर मिले, इसकी नियमित मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने कहा कि पीबीएम अस्पताल में कोविड रोगियों के उपचार के साथ अन्य गंभीर रोगियों के उपचार पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा िकी उन्हें जानकारी मिली है कि गंभीर रोगों के ऑपरेशन कम किए जा रहे है। उन्होंने रूके हुए ऑपरेशन की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधीक्षक पीबीएम को निर्देश दिए कि जो भी व्यक्ति अपने रिश्तेदार के कोविड उपचार की जानकारी लेना चाहे, उसे जानकारी दी जाए। कोविड सेन्टर में सीनियर डॉक्टर की लगे ड्यूटी-ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पीबीएम अस्पताल में कोविड-19 सेन्टर में प्रभावी प्रबंधन पर जोर दिया और निर्देश दिए कि कोविड रोगियों के अतिरिक्त सामान्य रोगों का उपचार भी सुनिश्ति किया जाए। उन्होंने कहा कि कोविड सेन्टर में सीनियर चिकित्सक सुबह-शाम राउण्ड कर, रोगियों का उपचार करे। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि कोविड सेन्टर में रात के समय में एक सीनियर चिकित्सक की डूयूटी लगाई जाए।

Created On :   7 Sept 2020 1:50 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story