- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Tourism started at Tiger - Kanha Tourist Reserve started on day one
दैनिक भास्कर हिंदी: पहले ही दिन स्पाट हुआ टाइगर - कान्हा टार्ईगर रिजर्व में शुरू हुआ पर्यटन, जांच के बाद ही मिला प्रवेश

डिजिटल डेस्क बालाघाट । देश के सबसे विख्यात कान्हा टार्ईगर रिजर्व के तीनो गेटो पर आज शासन ने कुछ शर्तो के साथ टुरिज़म को अनुमति प्रदान कर दी है। जिसके बाद पहले ही दिन कोई 100 से अधिक पर्यटको ने इन गेटो से पार्क के भीतर प्रवेश किया। पार्क अथारिटी ने पूरी तरह से सावधानी बरतते हुए हर टूरिस्ट की स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ हर एक गाड़ी को साईनेटाईज़ करने के बाद ही पार्क में प्रवेश दिया।
उमरपानी मेल टाईगर
आज कोविड़ सिचुवेशन के बीच जब लगभग ढाई महिने के बाद पार्क खुला तो पहले ही दिन पहली सफारी में पार्क के मुक्की गेट पर पर्यटकों को वनराज के दर्शन हो गये। कान्हा के सबसे प्रसिद्ध बाघो में एक उमरापानी मेल बाघ को विचरण करते देखा।
ऐसे मिल रहा पार्क में प्रवेश
विदित हो कि कोरोना संक्रमण के कारण कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में पर्यटन को को विगत 22 मार्च से ही पर्यटन हेतु बंद कर दिया गया था। परंतु अब म.प्र. वन विभाग के द्वारा 15 जून से पर्यटकों के लिये एक बार पून: सफारी प्रारंभ कर दी गई है। हालांकि कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुये मध्यप्रदेश शासन द्वारा इस हेतु कुछ दिशा निर्देश भी दिये गये है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: बालाघाट के सीमावर्ती क्षेत्र में टिड्डी दल का हमला - किसानों ने की खदेडऩे की कोशिश
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र के तुमसर में पहुंचा टिड्डी दल - बालाघाट में किसान अलर्ट
दैनिक भास्कर हिंदी: बालाघाट जिले में कोरोना पाजेटिव की संख्या 06 हुई
दैनिक भास्कर हिंदी: बालाघाट: पुलिस और नक्सलियों के बीच जमकर हुई मुठभेड़
दैनिक भास्कर हिंदी: बालाघाट में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3 हुई