- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- अनूपपुर
- /
- व्यापारी ने पुलिस की प्रताडऩा से...
व्यापारी ने पुलिस की प्रताडऩा से दुखी होकर की थी खुदकुशी, शुरू हुई जांच
डिजिटल डेस्क अनूपपुर । थाना बिजुरी अंतर्गत एक व्यापारी के खुदकुशी करने के मामला गर्माता जा रहा है। घटना के करीब एक माह बाद शिकायत लेकर व्यापारी की पत्नी व अन्य परिजन एसपी कार्यालय पहुंचे। उनका आरोप है कि थाना प्रभारी बिजुरी व्यापारी को पकड़कर थाने ले गए थे और उसके साथ मारपीट करने के अलावा उसे जलील भी किया जिससे आहत होकर उन्होंने खुदकुशी की थी। उनके साथ भाजपा के जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम भी मौजूद थे। पुलिस अधीक्षक ने महिला की शिकायत लेते हुए जांच कराने का भरोसा दिया और दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।
भाजपा जिला अध्यक्ष का कहना है कि थाना प्रभारी बिजुरी संजय पाठक की हरकतों से एक व्यापारी की जान चली गई निश्चित तौर पर यह एक गंभीर विषय है जिसकी जांच होनी चाहिए और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं पीडि़त महिला ने बताया उनके पति रामचंद्र अग्रवाल अपने घर में ही संलग्न दुकान को लॉक डाउन अवधि में निर्धारित समय अनुरूप 23 मार्च को खोले थे तथा 2 बजे दोपहर दुकान बंद कर दिए। 3 बजे पुत्री आकांक्षा को साथ लेकर दवाई लेने पास ही के मेडिकल स्टोर जा रहे थे तभी उन्हें नगर निरीक्षक बिजुरी संजय पाठक ने रोक लिए और गाली-गलौच करते हुए थाने ले गए थे। शाम करीब 7 बजे सायं मारपीट कर छोड़ दिया था। उनका आरोप है कि थाना बिजुरी के नगर निरीक्षक व अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट किए जाने से उनके मान सम्मान प्रतिष्ठा पर गहरा आघात लगा जिससे ग्लानिवश घर में अपने बंद कर लिए। 25 मार्च को दोपहर लगभग 1 बजे दोपहर खुद को आग लगा दी। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
इनका कहना है
पूरे मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन से कराई जा रही है। जांच के पश्चात कार्रवाई की जाएगी।
श्रीमती किरणलता, एसपी अनूपपुर
Created On :   5 May 2020 7:07 PM IST