- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- ट्रांसपोर्ट मालिक और ट्रक चालक ने...
ट्रांसपोर्ट मालिक और ट्रक चालक ने की लाखों रूपये के आटे की अफरातफरी
डिजिटल डेस्क बालाघाट। कटंगी पुलिस ने व्यापारी राजकुमार पिता चेटूमल ठारवानी की शिकायत पर ट्रांसपोर्ट मालिक और ट्रक चालक के खिलाफ 420, 407 और 34 का मामला कायम कर जांच में लिया है। कटनी के माधवनगर थाना अंतर्गत माधव नगर निवासी व्यापारी राजकुमार ठारवानी ने शिकायत दर्ज कराई है कि श्री लक्ष्मी ट्रांसपोर्ट कटनी के मालिक और ट्रक चालक ने लाखो रूपये के आटे की अफरातफरी कर दी।
वारंगल भेजी थीं आटे की बोरियों
शिकायतकर्ता की मानें तो श्री लक्ष्मी ट्रांसपोर्ट के माध्यम से वारंगल के लिए आटे की बोरियों को बुक कराया गया था। जो माल लेकर ट्रांसपोर्ट के ट्रक का चालक माल लेकर वारंगल के लिए निकला था। रास्ते में कटंगी थाना अंतर्गत खिड़कीघाट में ट्रक के पलट जाने से उसमें भरी आटे की बोरियों को ट्रांसपोर्ट मालिक द्वारा अन्य ट्रक की मदद से भरवाया था। घटना में लगभग 90 प्रतिशत आटे की बोरियां बची थी। जिसे ट्रांसपोर्ट संचालक द्वारा अन्य ट्रक में लदवाया गया लेकिन उसे वारंगल नहीं छोड़ा। जिसके बाद से ट्रांसपोर्ट संचालक और ट्रक क्रमांक टीएस 03 यूए 8585 के चालक द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया।
इनका कहना है
इस मामले में कटंगी पुलिस ने ट्रांसपोर्ट मालिक और ट्रक चालक के खिलाफ अपराधिक धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक धनसिंह धुर्वे द्वारा की जा रही है ।
Created On :   19 Nov 2019 2:20 PM IST