जबलपुर से नैनपुर तक दौड़ी ट्रायल ट्रेन , बालाघाट में काम की रफ्तार धीमी

Trial Train Running from Jabalpur to Nainpur, Slow down work in Balaghat
जबलपुर से नैनपुर तक दौड़ी ट्रायल ट्रेन , बालाघाट में काम की रफ्तार धीमी
जबलपुर से नैनपुर तक दौड़ी ट्रायल ट्रेन , बालाघाट में काम की रफ्तार धीमी

 डिजिटल डेस्क बालाघाट । जबलपुर के यात्री अब  नैनपुर तक की यात्रा बेरोकटोक कर सकेंगें जबकि बालाघाट वालों को जबलपुर से सीधे जुडऩे के लिए इंतजार करना पड़ेगा । ब्रॉडगेज को लेकर चल रही तमाम अटकले खत्म हो गई। भारत सरकार के रेलवे सुरक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार आचार्य कोलकाता अपनी रिपोर्ट तैयार कर सोमवार को रेल मंत्रालय में जमा करेंगे। वही सीआरएस प्रमोद कुमार से पूछा गया कि आज के निरीक्षण में उन्होंने क्या पाया तो इसकी जानकारी भी वह नहीं दे पाए और उनका कहना था कि रेलवे इसकी सूचना जारी कर देगी और अब जल्द ही नैनपुर से जबलपुर की ओर ट्रेन दौडऩे लगेगी और नैनपुर मंडला जबलपुर के लोगों को इसका सीधा फायदा मिलने लगेगा । लंबे समय से यहां से ट्रेन चालू करने की मांग जोर पकड़ रही थी और जिसे लगातार रेल मंत्रालय इस काम को गति देकर जबलपुर से नैनपुर के बीच में 110 किलोमीटर की दूरी का निर्माण कर जनता को यह सौगात दे दी है ।  जल्द ही नैनपुर से जबलपुर की ओर ट्रेन का आना जाना चालू हो जाएगा।
 बालाघाट-नैनपुर में कार्य की रफ्तार सुस्त,समनापुर तक भी नही हुआ ट्रायल...
बालाघाट से नैनपुर के बीच मात्र 68 किमी के अमान परिवर्तन में समनापुर तक 16 किमी ट्रेक का कार्य पूर्ण हो चुका था और दक्षिण पूर्वी मध्य रेलवे के डीआरएम प्रमोद कुमार ने विगत दिनों यह घोषणा की थी कि मार्च 2017 तक बालाघाट से समनापुर तक ब्राडगेज ट्रेन शुरू कर दी जाएगी,परन्तु घोषणा के 6 माह बीतने के बाद भी उक्त 16 किमी मार्ग में अब तक ट्रायल नही किया गया है जिसको लेकर गोंदिया,बालाघाट से नैनपुर होकर जबलपुर जाने वाले रेल यात्रियों मे भारी निराशा व्याप्त है कि 16 किमी के ट्रेक पर ट्रेन का विस्तार नही हुआ है और शेष 52 किमी का कार्य धीमी गति से चल रहा है,जबकि जबलपुर छोर से 110 किमी तक काम पूरा हो चुका है। जिसको लेकर बालाघाट के रेल यात्रियों मे भारी निराशा है और सिवनी-बालाघाट के सांसद से उन्होंने इस कार्य को शीघ्रता से पूरा करवाने का आग्रह किया है ।   

Created On :   26 Sept 2017 1:28 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story