जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री ने जैसलमेर में मेधावी विद्यार्थियों से किया संवाद जनजाति प्रतिभाओं को प्रोत्साहन और सम्बलन के लिए व्यापक प्रयास जारी
डिजिटल डेस्क, जयपुर। जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री ने जैसलमेर में मेधावी विद्यार्थियों से किया संवाद जनजाति प्रतिभाओं को प्रोत्साहन और सम्बलन के लिए व्यापक प्रयास जारी - जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री जयपुर, 9 अगस्त। जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री अर्जुनसिंह बामनिया ने जनजाति विद्यार्थियों अपनी प्रतिभाओं को निखारने तथा उच्चतम शैक्षिक एवं प्रशैक्षणिक उपलब्धियां हासिल करने के लिए सरकार की प्रोत्साहन योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ पाने का आह्वान किया है। जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री ने रविवार को विश्व आदिवासी दिवस पर जैसलमेर में जनजाति वर्ग के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के साथ संवाद कार्यक्रम में यह आह्वान किया। उन्होंने विद्यार्थियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी और कहा कि वे मन लगाकर पढ़ाई करें, उच्चतम जीवन लक्ष्य को सामने रखकर पूर्ण लगन और निष्ठा से तैयारी करें तथा बड़े पदों के लिए आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं में हिस्सा लेकर अपना, समाज का और राजस्थान का नाम रौशन करें। उन्होंने बालक-बालिकाओं से कहा कि वे उच्चतम पदों के लिए मानसिकता बनाकर लक्ष्य अनुसंधान में जुटें। उनके लिए प्रोत्साहन, मार्गदर्शन और सम्बलन की हरसंभव व्यवस्था सरकार करेगी। संवाद कार्यक्रम में बालिकाओं और बालकों ने मुख्यमंत्री के हाथों जैसलमेर में सम्मानित करने की पहल के लिए आभार जताया और विश्वास दिलाया कि सभी मेधावी छात्र-छात्राएं अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए पूरी मेहनत करेंगे। बामनिया ने कहा कि आर्थिक कमजोरी की वजह से जनजाति वर्ग के जो विद्यार्थी आगे नहीं बढ़ पाते हैं उनकी परेशानियों को देखते हुए सरकार उनके लिए जोधपुर एवं अन्यत्र विशेष कोचिंग की व्यवस्था करेगी। इसी प्रकार आएएस, पटवारी, नर्सिंग, शिक्षक आदि जिन पदों के लिए जनजाति अभ्यर्थी आवेदन करते हैं उनके लिए बड़े शहरों में निःशुल्क कोचिंग का प्रबन्ध किया जाएगा। आएएस की कोचिंग की व्यवस्था जयपुर में करने के साथ ही 95 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले मेधावी बच्चों के लिए दिल्ली में भी कोचिंग की व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे अपनी क्षमताओं को पहचानें तथा प्रशासनिक सेवाओं के लिए तैयारी करें। जेठवाई गल्र्स होस्टल जैसलमेर में होगा शिफ्ट जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री बामनिया ने कहा कि जेठवाई में संचालित गल्र्स होस्टल को जैसलमेर शहर में शिफ्ट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह छात्रावास शहर के दूर होने के कारण सुरक्षा और सुविधाओं की दृष्टि से तथा प्रवेश लेने में रुचि की कमी को देखते हुए जेठवाई के कालिका आश्रम छात्रावास को जैसलमेर मुख्यालय के श्रीमती किसनी देवी मगनीराम मोहता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्याललय के परिसर में संचालित किया जाएगा। जेठवाई के बालिका छात्रावास को जनजाति वर्ग के छात्रों के उपयोग में लिया जाएगा। नवीन छात्रावासों के संचालन का पूरा व्यय जनजाति कल्याण निधि मद से किया जाएगा। नवीन बालक आश्रम छात्रावास का संचालन शुरू होगा जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री ने बताया कि जैसलमेर जिले में जनजाति वर्ग के आर्थिक दृष्टि से कमजोर परिवारों के बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए 50 छात्रों की क्षमता वाले नवीन बालक आश्रम छात्रावास का संचालन आरंभ किया जाएगा।
Created On :   10 Aug 2020 1:27 PM IST