प्रेमिका और उसके परिजनों से परेशान होकर युवक ने की थी आत्महत्या

Troubled by girlfriend and her family, the man committed suicide
प्रेमिका और उसके परिजनों से परेशान होकर युवक ने की थी आत्महत्या
प्रेमिका और उसके परिजनों से परेशान होकर युवक ने की थी आत्महत्या


डिजिटल डेस्क कटनी।  रीठी थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा विषपान करके आत्महत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने मृतक की प्रेमिका व उसके माता-पिता के खिलाफ अपराध कायम किया है। मृतक द्वारा एक सुसाइड नोट लिखा गया था जिसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। रीठी थाना प्रभारी रोहित यादव ने बताया कि वर्ष 2017 में रीठी निवासी अतुल सिंह ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था जिसके कारण उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पुलिस को घटना स्थल से एक सुसाइड नोट मिला था जिसमें युवक ने अपनी प्रेमिका और उसकी माता-पिता से परेशान होकर आत्मघाती कदम उठाने की बात लिखी थी। पुलिस ने सुसाइड नोट को जांच के लिए हैंड राइटिंग स्पेशलिस्ट के पास भेजा था। जांच रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने प्रेमिका सहित उसके माता-पिता के खिलाफ  धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया है।

Created On :   17 Jan 2021 10:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story