- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- करंजा
- /
- खेर्डा-मूर्तिजापुर मार्ग पर ट्रक...
खेर्डा-मूर्तिजापुर मार्ग पर ट्रक दुर्घटनाग्रस्त
By - Bhaskar Hindi |14 Aug 2022 10:56 AM IST
हादसा खेर्डा-मूर्तिजापुर मार्ग पर ट्रक दुर्घटनाग्रस्त
डिजिटल डेस्क, कारंजा (लाड़). खेर्डा-मूर्तिजापुर मार्ग पर एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया । इस हादसे में ट्रक चालक बुरी तरह फंस गया । दुर्घटना की जानकारी एक सेकंड एक काल न्यू लाइफ अभियान सास कंट्रोल को मिलने पर समाजसेवी श्याम सवाई ने तुरंत पुलिस को सूचित किया । बाद में दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में फंसे हुए चालक को निकालने हेतु पुलिस और जनता को भारी मशक्कत करनी पड़ी । चालक को तुरंत ग्रामीण अस्पताल में उपचारार्थ भर्ती किया गया जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद आगे के उपचारार्थ उसे अकोला भेजा गया है । सुबह 4.50 बजे के आसपास हुई इस दुर्घटना में ट्रक को भारी नुकसान हुआ है । ममले में आगे की जांच पुलिस कर रही है।
Created On :   14 Aug 2022 4:20 PM IST
Next Story