- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- करंजा
- /
- खड़े ट्रक को ट्रक ने पीछे से टक्कर...
खड़े ट्रक को ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी, दो गंभीर
डिजिटल डेस्क, कारंजा (लाड़)। स्थानीय सावरकर चौक स्थित एक बियर शापी के समीपस्थ जनता गैरेज के पास मरम्मत के लिए खड़े ट्रक को एक ट्रक ने पीछे से ज़ोरदार टक्कर मार दी । सोमवार 5 सितम्बर को दोपहर 1.30 बजे के आसपास हुई इस दुर्घटना में ट्रक की मरम्मत का कार्य करनेवाला मेकानिक तथा पास खड़ा ट्रक क्लीनर गंभीर रुप से घायल हो गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक एमएच 34 केबी 4513 खराबी के कारण मरम्मत के लिए गैरेज पर खड़ा हुआ था । इस ट्रक की मरम्मत का कार्य स्थानीय ताज नगर निवासी मुकीम अहमद खान समीउल्लाह खान (28) कर रहा था जबकी बल्लारशाह जिला चंद्रपुर निवासी ट्रक क्लीनर देवीदास हुलके (50) उसकी सहायता कर रहा था । इस बीच पीछे से आनेवाले ट्रक क्रमांक एमएच 20 डीई 2216 के चालक औरंगाबाद निवासी इकबाल शेख ने मरम्मत के लिए गैराज पर खड़े ट्रक को पीछे से ज़ोरदार टक्कर मार दी । जिसके फलस्वरुप मरम्मत किए जानेवाले ट्रक काे लगाया हुआ जाक निकल गए और ट्रक के नीचे मरम्मत का कार्य कर रहे मुकिम अहमद और देवीदास हुलके गंभीर रुप से घायल हो गए । मनसे एम्बुलेंस के चालक विनोद खोंड तथा वेदांत एम्बुलेंस के चालक शंकर रामटेके ने दोनों घायलों को घटनास्थल से कारंजा ग्रामीण उपजिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों को आगे के उपचार के लि अकोला भेजे जाने की जानकारी है।
Created On :   6 Sept 2022 7:42 PM IST