- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- तुलसी पूजन से होता है अशुभता का...
तुलसी पूजन से होता है अशुभता का नाश, हनुमान चौक में किया गया पूजन
डिजिटल डेस्क बालाघाट। धर्मजागरण विभाग द्वारा जिले की विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं तथा संगठनों के सहयोग से तुलसी पूजन कार्यक्रम नगर के हनुमान चौक में सायंकाल 5 बजे से किया गया। जिसमें कार्यक्रम मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रांत व्यवस्था प्रमुख भूपेन्द्र जी, मुख्य वक्ता जिला संघचालक वैभव कष्यप, गायत्री मंदिर ट्रस्ट प्रबंध ट्रस्टी महेश खजांची एवं विहिप जिलाध्यक्ष हीरा सिंह भाटिया, कार्यक्रम संयोजक विशाल वर्मा एवं देशदीप परिषद अध्यक्ष मनीष चौरसिया सहित अन्य सामाजिक एवं धार्मिक संगठन के प्रमुख उपस्थित थे।
यहां परंपरानुसार तुलसी पूजन किया गया। जहां वक्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तुलसी के महत्व पर विस्तृत प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि तुलसी के संबंध में ऐसी धार्मिक मान्यता भी है कि जिस घर में तुलसी का पौधा लगाकर उसकी नियमित पूजा की जाती है उस घर में अशुभता का नाश होता है और शुभता का वास होता है। हम सबने अपने बड़े बुजुर्गों एवं प्रियजनों से यह कहते हुये सुना है कि घर में तुलसी का पौधा लगाना शुभ होता है और इसके कई लाभ हैं परन्तु तुलसी के पौधे से जुड़े लाभ की पूर्ण जानकारी बहुत कम लोगों को होती है।
वक्ताओं ने इनका पौराणिक महत्व बताते हुए कहा कि पद्मपुराण में बताया गया है कि जिस घर में तुलसी का बागीचा होता है। वह घर तीर्थ के समान होता है और यमराज के दूत उस घर में प्रवेष नहीं करते। जिस घर की भूमि तुलसी के नीचे की मिट्टी से पुती होती है उस घर में रोगों के कीटाणु प्रवेश नही करते है। धर्मग्रंथों के अनुसार जो व्यक्ति प्रतिदिन तीनों समय तुलसी (पत्तों) का सेवन करता उसका शरीर अनेक चांद्रायण व्रतों के समान पवित्रता प्राप्त कर लेता है। जो व्यक्ति जल में तुलसी डालकर नियमित स्नान करता है वह सभी तीर्थों में स्नान कर पवित्र होने के समान हो जाता है और सभी यज्ञों में बैठने का अधिकारी होता है।
कार्यक्रम में सहयोगी संस्थाओं में गायत्री शक्ति पीठ, पतंजली योग समिति, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, विष्व हिन्दू परिशद, बजरंग दल सांई कम्प्यूटर कॉलेज तथा प्रियदर्शिनी कम्प्यूटर कॉलेज की विषेश सहभागिता रही।
Created On :   27 Dec 2017 1:01 PM IST