कफ सीरप की तस्करी में लिप्त दो बाइक सवार गिरफ्तार - 200 शीशी माल जब्त

Two bike riders involved in smuggling of cough syrup arrested - 200 vial goods seized
कफ सीरप की तस्करी में लिप्त दो बाइक सवार गिरफ्तार - 200 शीशी माल जब्त
कफ सीरप की तस्करी में लिप्त दो बाइक सवार गिरफ्तार - 200 शीशी माल जब्त

डिजिटल डेस्क सतना। सिंहपुर पुलिस ने भारी मात्रा में कफ सिरप की तस्करी कर रहे दो बाइक सवारों को घेराबंदी कर पकड़ लिया जिनके कब्जे से 200 शीशी सिरप जब्तकर एनडीपीएस और ड्रग कन्ट्रोल एक्ट का अपराध  पंजीबद्ध किया गया। जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी को सोमवार रात मुखबिर से खबर मिली कि कुछ लोग सतना से कफ सिरप की बड़ी खेप करसरा की तरफ जाने वाले है। लिहाजा उन्होंने रैगांव चौकी प्रभारी अभिलाषा नायक को धरपकड़ के लिए अलर्ट कर दिया। तब पुलिस टीम ने रैगांव ने बारात घर के पास नाकाबंदी कर ली। इसी दौरान एचएफडीलक्स बाइक पर दो युवक तेजी से आते दिखाए दिए जिन्हें रोककर तलाशी ली गई तो एक बोरी में 200 शीशी ऑनरेक्स कफ सिरप कीमती 24 हजार रुपए का बरामद हो गया। लेकिन जब दवा की खरीदी और परिवहन के संबंधित दस्तावेज मांगे गए तो आरोपी प्रकाश त्रिपाठी पुत्र गया प्रसाद त्रिपाठी 28 वर्ष और सौरभ त्रिपाठी पुत्र सुन्दरलाल त्रिपाठी 30 वर्ष निवासी करसरा ने हाथ खड़े कर दिए। कड़ाई से पूछतांछ करने पर आरोपियों ने सिरप की अवैध बिक्री का जुर्म स्वीकार कर लिया। तब  एनडीपीएस एक्ट की धारा 8बी/21 और मध्यप्रदेश ड्रग्स कन्ट्रोल अधिनियम 1949 की धारा 5/13 का अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों को मंगलवार सुबह न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी के साथ एएसआई महेन्द्र गौतम, प्रधान आरक्षक चन्द्रशेखर, आरक्षक राहुल लोधी, नारेन्द्र और मोहित गुप्ता ने अहम भूमिका निभाई।
 

Created On :   13 March 2020 3:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story