करोड़ों के सरकारी भूखंड घोटाले में दो पर धोखाधड़ी का अपराध दर्ज, आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर

Two booked for cheating in crores of government plot scam
करोड़ों के सरकारी भूखंड घोटाले में दो पर धोखाधड़ी का अपराध दर्ज, आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर
कारंजा (लाड़) करोड़ों के सरकारी भूखंड घोटाले में दो पर धोखाधड़ी का अपराध दर्ज, आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर

डिजिटल डेस्क, कारंजा (लाड़)। शहर के बीचों बीच स्थित करोड़ो रुपयों की लगभग 16 एकड़ भूमि हड़पने का कारनामा दो लोगों ने अधिकारी-कर्मचारियों तथा परिजनों और दलालों की सहायता से अंजाम दिया था । इस मामले में कारंजा भूमि अभिलेख उप अधीक्षक की शिकायत पर कारंजा शहर पुलिस स्टेशन ने दो लोेगों के खिलाफ 1 जून को भांदवि की विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है । इस घाटाले के आरोपी फरार है जिनकी तादाद 8 के लगभग हो सकती है । उल्लेखनीय है कि कारंजा शहर के बीचों बीच स्थित लगभग 100 करोड़ रुपयों की सरकारी आरक्षित भूमि पर कागज़ाद के ज़रिये अतिक्रमण दिखाते हुए अपर जिलाधिकारी वाशिम के दस्तखत का फर्जी आदेश तैयार कर 12 मई 2022 को कारंजा उप अधीक्षक भूमि अभिलेख कार्यालय में फेरफार पंजीयन कर करोड़ाे मूल्य की 16 एकड़ भूमि हड़पने का कारनामा दो लोगो नें अधिकारियों, कर्मचारियों, रिश्तेदारों और दलालों की सहायता से अंजाम दिया था । यह मामला उजागर होते ही कारंजा तहसील समेत जिले के शासकीय कार्यालयों मंे खलबली मच गई । फिलहाल इस मामले में कारंजा भूमि अभिलेख के उप अधीक्षक संभाजी बाबूराव मोतिबेन की शिकायत पर कारंजा शहर पुलिस स्टेशन में स्थानीय सिंधीकैम्प निवासी आरोपी अमृतलाल हरिराम थद्दानी (70) और माया गोविंदराम बसंतवानी (65) के खिलाफ 1 जून को भांदवि की धारा 420, 465, 467, 471, 472, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है । 

जांच में कई कलई खुलने के आसार

इस मामले के आरोपियांे के फरार होने की जानकारी पुलिस सूत्रों की ओर से दी गई । अब सवाल यह उठता है की क्या इन वृध्द आरोपियों ने इस घोटाले को अंजाम दिया? इसके पीछे लगभग 8 से 10 लोगों का हाथ होने की चर्चा शहर में ज़ोरों पर है । साथही कुछ रिश्वतखोर अधिकारी, कर्मचारी, रिश्तेदार और दलालों के भी इसमें शामिल होने की चर्चा है । यदि पुलिस इस मामले की तह मंे जाकर जांच करती है तो बड़ी बड़ी मछलियां हाथ में लग सकती है । कारंजा शहर में ऐसे अनेक भूखंड घोटाले होने की चर्चा भी नागरिकों में सुनने को मिल रही है । क्या प्रशासन इन घोटालों को उजागर कर भूमाफियाओं को बेनकाब करेंगा, यह प्रश्न गौण बना हुआ है । इस सम्बंध मंे कारंजा तहसील बहुजन पत्रकार संघ ने भूखंड घोटाले के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग का ज्ञापन तहसीलदार कारंजा के मार्फत 30 मई को महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री को भेजकर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई थी । इस मामले की जांच थानेदार आधारसिंह सोनोने के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक बी.सी. रेघिवाले कर रहे है ।
 

Created On :   3 Jun 2022 5:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story