- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत -...
नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत - अपने साथियों के साथ नहाने गए थे दोनों
डिजिटल डेस्क बालाघाट । वैनगंगा नदी के बूढ़ी स्थित सागौन वन तट पर डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई । बतााया गया है कि बालाघाट के बूढ़ी स्थित सागौन घाट मैं दोपहर लगभग 3: 00 बजे 7 बच्चे नहाने गए थे जिसमें से दो बच्चे पानी में डूब गए । घटना के संबंध में बच्चों ने बताया कि गवली मोहल्ले निवासी सिद्धार्थ मोगरे नदी में नहाते समय गहराई नापने का प्रयास कर रहा था इसी बीच वह डूबने लगा उसे बचाने उसका दूसरा साथी योगेश राऊत गया किंतु वह अपने साथी को नहीं बचा पाया और वह भी डूब गया । इनके साथ में गए अन्य पांच बच्चे घबरा गए और नदी से बाहर आकर अपने परिजनों को फोन से सूचना दी । परिजनों द्वारा यह जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई । कोतवाली पुलिस एवं तहसीलदार नगरपालिका के सीएमओ एवं टीआई सहित पूरा बल मौके पर पहुंचा गोताखोरों को मौके पर बुलाया गया । गोताखोर द्वारा दोनों ही युवकों की लाश नदी से बरामद कर ली गई है जिसमें मृतक सिद्धार्थ पिता पप्पू मोगरे उम्र 17 वर्ष गवली मोहल्ला योगेश पिता शंकर रावत उम्र 17 वर्ष ढीमर टोला बताया गया है । पुलिस ने दोनों ही युवक की लाश नदी से बरामद कर ली है पंचनामा कार्रवाई की जा रही है । नगर निरीक्षक परस्ते के अनुसार विवेचना कर घटना पर मर्ग कायम किया जाएगा । बरहाल अन्य 5 साथी सुरक्षित है मृतक बच्चों का शव पंचनामा उपरांत पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया ।
Created On :   2 April 2020 6:19 PM IST