- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Two human traffic victim women caught in case of giving poison
दैनिक भास्कर हिंदी: राजस्थान में बेच दिया था जबलपुर की दो विवाहित युवतियों को, जहरखुरानी के बाद मामला हुआ उजागर

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। यहां की दो विवाहित युवतियों को एक दलाल ने राजस्थान, बूंदी के लालपुरा गांव में बेच दिया था। दोनों युवतियों के खरीददार प्रभुलाल मीणा ने इन दोनों को अपनी पुत्रवधु बना लिया था। अपनी तथाकथित ससुराल से भागने के प्रयास में दोनों ने खाना में जहर मिलाने का षडयंत्र रचा और पकड़ी गई।
इस संबंध में पुलिस द्वारा बताया गया है कि 13 मार्च को हुई जहरखुरानी घटना में पुलिस ने जबलपुर निवासी वर्षा व पूजा नामक युवतियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि लालपुरा निवासी प्रभुलाल मीणा के दो अविवाहित पुत्रों के लिए जबलपुर का राजा नामक दलाल 11 मार्च को दोनों युवतियों को लेकर लालपुरा पहुंचा और 1 लाख 15 हजार में दोनों का सौदा कर दिया। 13 मार्च को खाने में जहर मिलाकर युवतियों ने पूरे परिवार के साथ वारदात करने की कोशिश की, जिसमें वह भी शिकार हो गई। खाने में जहर मिलाने के आरोप में पुलिस ने प्रभुलाल की रिपोर्ट पर जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार प्रभुलाल के पुत्र मुकेश, कैलाश, बलराम, पत्नी कस्तूरीबाई व स्वयं प्रभुलाल खाना खाने के बाद बेसुध हो गए। इस घटना में दोनों युवतियों ने भी थोड़ा-थोड़ा खाना लिया था, तो उन्हें ज्यादा असर नहीं हुआ।
अस्पताल से किया भागने का प्रयास
घटना के बाद कोटा अस्पताल में भर्ती दोनों युवतियां भागने का प्रयास करने लगी तो प्रभुलाल को शक हुआ। उसने तालेड़ा थाने को सूचना देकर दोनों युवतियों को पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों युवतियां सगी बहनें हैं। पूजा के अनुसार वे दोनों शादीशुदा हैं। ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ित करने पर मजदूरी करके जीवन यापन कर रहीं थीं। इसी दौरान नरसिंहपुर निवासी राजा नामक दलाल संपर्क में आया और लालपुरा गांव में विवाह करवाने का झांसा देकर दोनों बहनों को लालपुरा ले आया। लालपुरा में प्रभुलाल मीणा ने दोनों बहनों के लिए तयशुदा राशि राजा को देकर अपनी पुत्रवधू बना लिया। शुक्रवार को जांच अधिकारी नंद सिंह ने कोटा अस्पताल में भर्ती प्रभुलाल व उसके परिजनों के ब्लड सैंपल लिए। जिन्हें जांच के लिए लेबोरेट्री भिजवाया जाएगा।
पुलिस की टीम जबलपुर जाकर मामले की तहकीकात करेगी। पुलिस दोनों युवतियों से अलग-अलग पूछताछ कर रही है। युवतियों को जबलपुर से लालपुरा तक लाने वाले दलाल के खिलाफ प्रभुलाल मीणा द्वारा कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है। ऑनलाइन नेटवर्किंग से मानव तस्करी का रैकेट चला रहे दलालों से संपर्क करने वाले परिवारों के साथ कई बार घटनाएं हो चुकी हैं।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: भारत को बड़ी कामयाबी, आतंकी मसूद अजहर की संपत्ति जब्त करेगा फ्रांस
दैनिक भास्कर हिंदी: अगर इमरान उदार हैं तो मसूद अजहर को हमें सौंपे: सुषमा स्वराज
दैनिक भास्कर हिंदी: मसूद अजहर को फिर मिला चीन का साथ, UN में गिरा ग्लोबल आतंकी घोषित करने का प्रस्ताव
दैनिक भास्कर हिंदी: ‘अजहर जी’ के जवाब में कांग्रेस ने बीजेपी को याद दिलाया रविशंकर का 'हाफिज जी’
दैनिक भास्कर हिंदी: आतंकी मसूद अजहर को 'जी' बोल गए राहुल, BJP ने पूछा-आतंकियों के लिए इतना सम्मान?