पुलिस द्वारा आयोजित मैराथन में दौड़े 2 सौ धावक, गोंदिया के अजमेरी लिल्हारे रहे पहले स्थान पर

Two hundred runners ran in the marathon organized by the police, Ajmeri Lilhare of Gondia stood first
पुलिस द्वारा आयोजित मैराथन में दौड़े 2 सौ धावक, गोंदिया के अजमेरी लिल्हारे रहे पहले स्थान पर
महिला वर्ग में मानपुर की प्रिती रही अव्वल, प्रिंसी ने प्राप्त किया दूसरा स्थान पुलिस द्वारा आयोजित मैराथन में दौड़े 2 सौ धावक, गोंदिया के अजमेरी लिल्हारे रहे पहले स्थान पर

डिजिटल डेस्क लांजी। पुलिस फ्लैग डे पर राष्ट्रीय एकता और अखंडता, पुलिस कर्मियों के योगदान, और कोविड-19 महामारी के दौरान पुलिस कर्मियों के बलिदान पर जागरूकता अभियान अंतर्गत पुलिस मुख्यालय, भोपाल मध्यप्रदेश शासन के तत्वाधान में 8 किलोमीटर मैराथन दौड का आयोजन 28 अक्टुबर को सुबह 8 बजे से नगर लांजी के खेल मैदान से किया गया, जिसमे 15 वर्ष से अधिक उम्र के सभी धावको ने प्रतिभागिता की। मैराथन दौड का आयोजन नगर के सालेटेकरी मार्ग स्थित खेल मैदान से लेकर कटंगनाला घोटी के समीप तक किया गया जिसके तकरीबन 200 से अधिक युवक युवतियों ने प्रतिभागिता की, जिनमें पुरूष एवं महिला वर्ग में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालो को मोमेन्टो, प्रतिक चिन्ह स्वरूप भेंंट किया गया तथा समाजसेवीयो के द्वारा नगद राशि प्रदान की गई। आयोजित प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से थाना प्रभारी शंकर सिंह चौहान, पुलिस स्टाफ लांजी, शिक्षक राजेश सोनेकर, श्रमजीवी पत्रकार संघ लांजी, दीपांकर भार्गव, गौरव बैस, भरत कालबेले, राजु रामटेक्कर सहित अन्य लोगो के द्वारा मैराथन दौड को सफल बनाने मे सहभागिता प्रदान की गई। 
एसडीओपी आर्मो ने व्हीसील बजाकर किया मैराथन प्रारंभ
लांजी एसडीओपी दुर्गेश आर्मो ने मैराथन दौड के पूर्व सभी धावको से चर्चा की तथा आयेाजन के विषय मे जानकारी प्रदान करते हुये बताया कि उक्त मैराथन का आयोजन पुलिस फ्लैग डे पर राष्ट्रीय एकता और अखंडता, पुलिस कर्मियों के योगदान, और कोविड-19 महामारी के दौरान पुलिस कर्मियों के बलिदान पर जागरूकता अभियान अंतर्गत पुलिस मुख्यालय, भोपाल मध्यप्रदेश शासन के तत्वाधान यह आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के विषय मे जानकारी देने के पश्चात श्री आर्मो ने व्हीसील बजाकर मैराथन दौड प्रारंभ करवाई, जिसमे करीब 200 लोगो ने प्रतिभागिता करते हुये प्रारंभ से कटंगनाला तक एवं वंहा से पुलिस कर्मियो से टोकन प्राप्त कर वापस खेल मैदान पंहुचे जंहा पर टोकन देकर अपनी प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान को सुनिश्चित किया।
इन्होंने मारी बाजी
पुलिस प्रशासन के द्वारा आयोजित मैराथन दौड में 200 प्रतिभागियो मे से पुरूष वर्ग मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान तथा महिला वर्ग से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियो में पुरूष वर्ग से प्रथम अजमेरी पिता नरेन्द्र लिल्हारे उम्र 16 वर्ष निवासी महलगांव, थाना दौनेवाडा जिला गोंदिया, द्वितीय स्थान भुवन मंजुडे पिता रेव मंजुडे उम्र 19 वर्ष निवासी सोनपुरी थाना दौनेवाडा जिला गोंदिया तथा तृतीय स्थान पंकज खरे पिता कुशलाल खरे ग्राम सेवती किरनापुर  महिला वर्ग में कु. प्रिती श्यामलाल ऐलोर उम्र 21 निवासी पूर्वाटोला, द्वितीय स्थान प्रिन्सी पीपरे पिता हेमेन्द्र पीपरे उम्र 15 वर्ष  मानपुर, ऋतिका पिता तिलकचंद खरे उम्र 17 वर्ष निवासी वारी लांजी इन प्रतिभागियो ने स्थान प्राप्त किया जिन्हे पुलिस प्रशासन की ओर से मोमेन्टो प्रतिक चिन्ह प्रदान किया गया तथा मैराथन दौड मे प्रतिभागिता करने वाले सभी प्रतिभागियो को प्रशस्ति पत्र मध्यप्रदेश पुलिस के द्वारा प्रदान किया जायेगा। 


 

Created On :   29 Oct 2021 11:24 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story