- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- करंजा
- /
- नागपुर-औरंगाबाद मार्ग पर बाइक...
नागपुर-औरंगाबाद मार्ग पर बाइक दुर्घटना में दो घायल
डिजिटल डेस्क, कारंजा (लाड़)। नागपुर-औरंगाबाद मार्ग पर गणेशपुर मोड़ के समीप सोमवार दोपहर 2.30 बजे के आसपास हुई बाइक दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए । प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम दोनद के सरपंच ने अनूप ठाकरे मित्र मंडल के संचालक विनोद खोंड को फोन पर गणेशपुर मोड़ के पास दो लोगों के दुपहिया से गिरकर घायल अवस्था में पड़े हुए होने की जानकारी दी, जिसके बाद विनोद खोंड तत्काल एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और गंभीर रुप से घायल झोड़गा निवासी नरेश भेंडे (35) तथा श्रीकृष्ण अंजनकर (53) को एम्बुलेंस से उपचार हेतु कारंजा उपजिला अस्पताल पहुंचाया । दोनो लोग ग्राम झोड़गा से मोटर साइकिल क्रमांक MH 27 AU 8678 पर सवार होकर कारंजा आ रहे थे । कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुपहिया चालक का संतुलन बिगड़ने से यह हादसा हुआ ।
नागपुर-औरंगाबाद मार्ग पर मुरुम से भरा ट्रक पलटा
वहीं सोमवार दोपहर को 3 बजे के आसपास नागपुर-औरंगाबाद मार्ग पर डहाके पेट्रोल पम्प से कुछ दुरी पर मुरम से भरा हुआ एक ट्रक सड़क पर पलटी हो गया । इस कारण इस मार्ग का यातायात कुछ समय तक प्रभावित रहा । प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरुम से भरा हुआ ट्रक क्रमांक MH 27 BX 7774 मंगरुलपीर बाइपास से होते हुए सावरकर चौक की ओर जा रहा था कि सामने अचानक मवेशी आ जाने से चालक का ट्रक से नियंत्रण खो गया तथा कारण अनियंत्रित ट्रक सड़क पर पलटी हो गया । इस कारण इस मार्ग का यातायात कुछ समय के लिए प्रभावित रहा । घटना के समय माैके पर कोई भी पुलिस अधिकारी अथवा कर्मचारी दिखाई नहीं दिया । ट्रक पलटने से मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लम्बी-लम्बी कतारे लग गई । जेसीबी से सड़क की मुरम और तर्क को हटाकर नागरिकों ने ही यातायात को सुचारु किया । इस हादसे मंे ट्रक चालक को मामूली चोटें आने की जानकारी भी मिली है।
Created On :   12 Jan 2022 6:16 PM IST