- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- करंजा
- /
- जंगली सुअर के हमले में दो घायल,...
जंगली सुअर के हमले में दो घायल, अस्पताल में जारी है इलाज
डिजिटल डेस्क, कारंजा (लाड़)। तहसील के ग्राम अनाई के खेत में घांस लाने गए युवक पर जंगली सुअर ने हमला कर उसे घायल कर दिया । उक्त घटना बुधवार 6 अप्रैल को सुबह 7.30 बजे के आसपास घटी । जंगली सुअर ने असलम नसीम घोचेवाले (19) की जांघ पर काट लिया । असलम को उपचार हेतु कारंजा ग्रामीण उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया । इसी प्रकार दूसरी घटना तहसील के ग्राम झोड़गा मोहगव्हाण के खेत में घटी, जिसमें सुबह के समय खेत में घांस लाने गए झोड़गा मोहगव्हाण निवासी शिवदास मारोती अवताडे (50) पर जंगली सुअर ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया । घायल शिवदास अवताडे को भी उपचार हेतु कारंजा उपजिला ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया गया ।
ऑनलाइन जुआ अड्डे पर पुलिस का छापा
उघर चिखली में स्थानीय साप्ताहिक बाजार में चल रहे ऑनलाइन जुआ अड्डे पर स्थानीय पुलिस ने छापा मारकर २० हजार ८७० रूपये का माल जब्त किया। इस दौरान कार्रवाई होते ही जुआ अड्डे का मालिक घटनास्थल से फरार होने में कामयाब हुआ, किन्तु नौकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामले में पुलिस ने नौकर समेत जुआ अड्डा चलानेवाले आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया। यह कार्रवाई रविवार की दोपहर की गई।बता दें कि, चिखली शहर के साप्ताहिक बाजार परिसर में जिंदा शहा दरगाह के करीब एक दुकान में खुलेआम ऑनलाइन लॉटरी जुआ चलने की जानकारी पुलिस को प्राप्त हुई। इस जानकारी के आधार पर पुलिस के दस्ते ने दोपहर २ बजे इस अड्डे पर छापा मारा। इस समय पुलिस कार्रवाई की जानकारी मिलते ही दुकान मालिक समेत अन्य जुआरियों ने घटनास्थल से पलायन किया। किंतु ऑनलाइन लॉटरी जुआ सेंटर पर काम करनेवाले नौकर को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया।
जुआ सेंटर का मालिक शेख शकील शेख मतीन (४०), निवासी गांधी नगर, है, ऐसी जानकारी नौकर ने पुलिस को दी। पुलिस ने नौकर के कब्जे से सीपीयू, मॉनिटर, की बोर्ड, माऊस, डोंगल, कार्बन, कोरे कागज, दो कुर्सी, प्रिंटर, नकद ११५० रूपये समेत कुल २० हजार ८७० रुपयों का माल जब्त किया। मामले में आरोपी नौकर शेख चांद शेख लाल (४२), निवासी चिखली व जुआ सेंटर का मालिक शेख शकील शेख मतीन के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। यह कार्रवाई चिखली पुलिस स्टेशन के थानेदार अशोक लांडे के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक धनंजय इंगले व पुलिस कर्मचारी भांडेकर व जाधव ने की।
Created On :   7 April 2022 6:05 PM IST