पेट्रोल पंप खुलवाने ऑनलाइन आवेदन के नाम पर लगाया दो लाख का चूना

Two lakhs of lime imposed in the name of online application to open petrol pump
पेट्रोल पंप खुलवाने ऑनलाइन आवेदन के नाम पर लगाया दो लाख का चूना
पेट्रोल पंप खुलवाने ऑनलाइन आवेदन के नाम पर लगाया दो लाख का चूना

डिजिटल डेस्क कटनी । पेट्रोल पंप खोलने के लिए फर्जी बेवसाइट पर आवेदन करना युवक को मंहगा पड़ गया जब  बेवसाइट संचालक ने आवेदक से आवेदन शुल्क, लायसेंस आदि के नाम पर क्रमश: रुपए ट्रांसफर करा लिए और उसके बाद पल्ला झाड़ लिया। सायबर ठगी के मामले की शिकायत बड़वारा थाने पहुंची जिसके आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दिया है।
खाते में जमा करवाए पैसे
जानकारी के अनुसार बड़वारा थानांतर्गत ग्राम कुम्हरवारा निवासी अवधेश पटेल पिता चिंतामणि पटेल (24), पेट्रोलपंप खोलना चाहता था। इसके लिए युवक ने इंटरनेट का सहारा लिया और बेवसाइट में सर्च करने के बाद ऑप्सन मिलते ही ऑनलाइन आवेदन कर दिया। इसके बाद युवक के मोबाइल क्रमांक 8709224468 में किसी व्यक्ति का फोन आया जिसने खुद को पेट्रोलपंप कंपनी का आदमी बताते हुए आवेदन स्वीकृत होने की जानकारी दी थी लेकिन उसके बाद युवक को ठगी का शिकार बना लिया गया। थाने में दी गई शिकायत में युवक ने बताया कि उससे पहले आवेदन शुल्क के रूप में 47 हजार रुपए मांगे गए जो कि उसने अपने दोस्त के मोबाइल से ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद लायसेंस आदि के लिए रुपयों की मांग की गई और क्रमश: 2 लाख 13 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिए गए। जब युवक से बार-बार रुपए मांगे जाने लगे तो उसे संदेह हुआ और उसने कटनी के पेट्रोलपंप संचालक से जानकारी ली। जब पेट्रोलपंप संचालक ने संबंधित कंपनी में बात की तो ज्ञात हुआ कि कटनी जिले में पेट्रोलपंप खोलने के लिए उनके द्वारा किसी प्रकार का विज्ञापन जारी नहीं किया गया है। इसके बाद युवक को पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। पुलिस ने बताया कि युवक बड़वारा जनपद क्षेत्र में पदस्थ सचिव का पुत्र है जिसने बसाड़ी में पेट्रोलपंप खोलने के लिए आवेदन किया था जबकि बसाड़ी में उसकी कोई जमीन नहीं है। युवक सायबर अपराध का शिकार हुआ है। पुलिस ने युवक के साथ धोखाधड़ी करने वाले आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। पुलिस द्वारा मोबाइल नंबर टे्रस करके पतासाजी करने का प्रयास किया जा रहा है।
 

Created On :   7 Nov 2019 5:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story