मोटर साइकिल-कार दुर्घटना में दो गंभीर

Two serious in motorcycle-car accident
मोटर साइकिल-कार दुर्घटना में दो गंभीर
हादसा मोटर साइकिल-कार दुर्घटना में दो गंभीर

डिजिटल डेस्क, कारंजा लाड़. नागपुर-औरंगाबाद महामार्ग पर दोनद-यावर्डी के बीच रविवार को दोपहर 12.45 बजे के आसपास कार और दुपहिया के बीच हुई ज़ोरदार भिडंत में दुपहिया सवार दो लोग गंभी रुप से घायल हो गए। भिड़ंत इतनी ज़ोरदार थी कि दुपहिया चकनाचूर हो गई तथा कार जलकर कबाड़ में तब्दील हो गई। दोनों घायलाें पर स्थानीय उपजिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें आगे के उपचारार्थ यवतमाल भेजा गया है।दुर्घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार मोटर साइकिल क्रमांक एमएच 37 एफ 9375 पर सवार दो युवक ग्राम दोनद के पास स्थित पेट्रोलपम्प से कैन में डीज़ल लेकर रसवंती के पास से दुपहिया पलटा रहे थे, इसी दौरान नागपुर से कारंजा की ओर आ रही कार क्रमांक सीजी 10 एएच 2008 के चालक को दुपहिया नज़र न आने से कार ने दुपहिया को ज़ोरदार टक्कर मार दी, जिसके फलस्वरुप दोनों दुपहिया सवार उछलकर सड़क किनारे जा गिरे और गंभीर रुप से घायल हो गए। कार, दुपहिया को 100 फीट तक घसीटते ले गई, जिसके बाइक और सड़क के बीच घर्षण से चिंगारी निकली और बाइक के पेट्रोल तथा कैन में डीज़ल से कार धधक कर जल उठी।

घटना की जानकारी कारंजा पुलिस तथा कारंजा नप दमकल विभाग को दी गई, लेकिन दमकल वाहन के पहंुचने तक कार जलकर कबाड़ में तब्दील हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की बाइक सवार के पास कैन में डीज़ल तथा बाइक के पेट्रोल के कारण ही कार मंे आग लगी। दुर्घटना में घायल दुपहिया सवारों मंे अमरावती जिले की नानगांव तहसील के ग्राम खरडगांव निवासी अजय बलखंडे (24) तथा कारंजा तहसील के ग्राम वाढोना निवासी सावन बुरांडे का समावेश है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस कार्रवाई शुरु थी। कार में कार मालिक और ड्रायवर के होने की जानकारी मिली है, जो दुर्घटना के बाद घटनास्थल से फरार हो गए।

Created On :   11 April 2022 5:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story