- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रांझी स्थित बप्पा स्वीट्स पर दो...
रांझी स्थित बप्पा स्वीट्स पर दो हजार और गांधी स्वीट्स पर पाँच हजार का जुर्माना
डिजिटल डेस्क जबलपुर। कलेक्टर भरत यादव के निर्देशानुसार एसडीएम रांझी मनीषा वास्कले ने प्रतिबन्धों का उल्लंघन करने पर आज रविवार को रांझी स्थित बप्पा स्वीट्स से दो हजार रुपये का और गांधी स्वीट्स पर से पाँच हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया है । एसडीएम रांझी के मुताबिक बप्पा स्वीट्स पर जुर्माना इसके संचालक द्वारा कंटेन्मेंट जोन से बाहर आकर दुकान खोलने पर किया गया है । बप्पा स्वीट्स के संचालक रांझी बस्ती गौशाला क्षेत्र के निवासी हैं जिसे बीते दिन कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया था। इसी प्रकार गांधी स्वीट्स पर ग्राहकों को दुकान के बाहर खड़े ग्राहकों को समोसा खिलाने पर जुर्माना लगाया गया है । जबकि आज रविवार को कोरोना की चेन को ब्रेक करने इन गतिविधियों को प्रतिबंधित किया गया था ।
सभी रिपोर्ट निगेटिव-
मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से रविवार की शाम 89 सेम्पल की रिपोर्ट और प्राप्त हुई है ।परीक्षण में ये सभी भी निगेटिव आई हैं ।
Created On :   7 Jun 2020 11:57 PM IST