दोस्तों के साथ मिलकर की बुआ के घर चोरी, दो आरोपी गिरफ्तार

Two youth arrested for stealing
दोस्तों के साथ मिलकर की बुआ के घर चोरी, दो आरोपी गिरफ्तार
दोस्तों के साथ मिलकर की बुआ के घर चोरी, दो आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क बालाघाट। भरवेली में विगत 21 दिसंबर को कामनबाई वैद्य के घर में हुई चोरी का खुलासा किया है। जिसमें कामनबाई वैद्य के भतीजे भरवेली 21 वर्षीय राहुल पिता गरीबदास पटले सहित उसके दोस्त पवन पिता टेकेन्द्रप्रसाद लिल्हारे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि एक अन्य आरोपी बालाघाट मरारी मोहल्ला निवासी अनुज सोनी फरार है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
    भरवेली पुलिस की मानें तो आरोपी राहुल पटले का अपनी बुआ कामनबाई के यहां आना-जाना था। जिससे वह घर से पूरी तरह परिचित था। बुआ के घर पर नहीं होने और घर बंद होने का फायदा उठाते हुए राहुल ने अपने दो दोस्त पवन लिल्हारे और अनुज सोनी के साथ 21 दिसंबर को घर में प्रवेश कर घर में रखी आलमारी से 16 तोला के चांदी के आभूषण और 4 तोले के सोने के आभूषण की चोरी कर ली थी। कामनबाई वैद्य के यहां चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर घटनास्थल का बारिकी से मुआयन कर चोरी की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को राहुल पर शक होने पर जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि उसने अपने दोस्तो के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद पुलिस ने उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार किया। जिनके पास से पुलिस ने चोरी किये गये सोने और चांदी के जेवरात और नगद रूपये बरामद किये है। जबकि एक आरोपी अभी फरार है।
    चोरी की इस घटना को सुलझाने में एडीजी जी. जनार्दन, पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के मार्गदर्शन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया, सीएसपी मोनिका तिवारी के निर्देशन तथा थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा के नेतृत्व में भरवेली पुलिस टीम के एएसआई मनमोहनसिंह बघेल, प्रधान आरक्षक नरेन्द्र ठाकरे, टिकाराम चौधरी, आरक्षक अजय नामदे शामिल थे ।
इनका कहना है
 घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में जांच की जा रही थी। इस दौरान ही पुलिस को चोरी से जुड़ी जानकारी मिली। जिस पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के आभूषण और नगद रूपये की बरामदगी की गई है। फरार आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
विजय विश्वकर्मा, थाना प्रभारी, भरवेली थाना

 

Created On :   25 Dec 2017 1:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story