MP News: छिंदवाड़ा-बैतूल हाईवे पर पुलिया तोड़कर खाई में गिरी बस , 2 महिलाओं की मौत, 27 घायल

Uncontrolled bus fell into the ditch - 2 killed, 27 injured
MP News: छिंदवाड़ा-बैतूल हाईवे पर पुलिया तोड़कर खाई में गिरी बस , 2 महिलाओं की मौत, 27 घायल
MP News: छिंदवाड़ा-बैतूल हाईवे पर पुलिया तोड़कर खाई में गिरी बस , 2 महिलाओं की मौत, 27 घायल

डिजिटल डेस्क (बालाघाट) । इंदौर से बालाघाट आ रही बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, जिससे दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 27 यात्री घायल हुए हैं । पुलिस के मुताबिक, छिंदवाड़ा-बैतूल हाईवे रोड पर मैनीखापा गांव के पास इंदौर से बालाघाट आ रही वर्मा ट्रेवल्स की बस अनियंत्रित होकर गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात 12ः30 बजे पलट गई थी। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। मृतकों में दोनों महिलाओं हैं।

बताया जा रहा है कि लावाघोघरी से 8 किमी आगे मैनीखापा में दुर्घटना हुई है। बस की रफ्तार काफी तेज थी और अचानक ड्राइवर अपना संतुलन खो बैठा और बस नाले पर बनी रैलिंग को तोड़ते हुए पलट गई। हादसे के बाद यात्रियाें में चीख पुकार मच गई। बस के पलटने के बाद कुछ यात्री बसों के कांच तोड़कर बाहर निकले तथा पुलिस को सूचना दी गई।

मौके पर पहुंची एंबुलेंस से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर तत्काल लावाघाेघरी पुलिस भी पहुंच गई तथा घायलों को बाहर निकाला गया। दो यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जिसमें नंदनी पति फैजल 22 निवासी भोपाल तथा रुपाली पति आशीष असाठी 36 निवासी बालाघाट शामिल हैं। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बस यात्रियों के अनुसार बस का चालक बस को तेज रफ्तार में चल रहा था, जिसके कारण यह हादसा हुआ है।

हादसे में घायल हुए लोगों के नाम...

बस हादसे में नरेंद्र गजभिए 58 निवासी चार इमली भोपाल, संजू उईके 25 कान्हीवाड़ा सिवनी, मुकेश डेहरिया 32 अमरवाड़ा छिंदवाड़ा, ऋष्टि पोद्दार 10 कोलार भोपाल, ऋखा खान 15 माह कोलार भोपाल, शैलेंद्र राहंगडहाले 29 कटंगी बालाघाट, जितेंद्र चौधरी 30 सिवनी, ब्रजनाथ हरिसागर 52 बालाघाट, दिनेश जायसवाल 30 सिहोर, ललित राजपूत 32 सिवनी, शुभम पटेल 26 छिंदवाड़ा, प्रदीप चौधरी 35 सिवनी, अमन सोनी 24 सिवनी, सौरभ गुप्ता 25 सिवनी, रवि उईके 30 सिवनी, तरुण हरिसागर 26 बालाघाट, जसवंत बघेल 34 सिवनी, अजय मारन 24 मिसरोद भोपाल, यशस्वी 20 लखनादौन सिवनी, नीना कश्यप 34 बालाघाट, कामना जयरत 40 सिवनी, शिवान असाठी 6 बालाघाट, स्वाति असाठी 39 बालाघाट, वैशाली असाठी 34 बालाघाट, आदिती असाठी 11 बालाघाट, अभिषेक असाठी 39 बालाघाट, अथर्व असाठी ढाई वर्ष बालाघाट घायल हुए है।

चालक मौके से फरार हो गया हैः पुलिस

बस बालाघाट से इंदौर जा रही थी, रात्रि में 12.30 बजे करीब हादसा हुआ। बस एक पुलिया की रैलिंग तोड़ते हुए नाले में जा गिरी तथा पलट गई। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हुई है, जबकि 27 यात्री घायल हुए है। सभी घायलों को देर रात ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बस तेज रफ्तार में भी जिसके कारण यह हादसा हुआ है। चालक मौके से फरार हो गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। - राकेश भारती, टीआइ, लावाघोघरी, छिंदवाड़ा।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जताया दुख

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, बालाघाट से इंदौर जा रही एक यात्री बस के छिंदवाड़ा के मैनिखापा के पास दुर्घटनाग्रस्त होने व इसमें यात्रियों की मृत्यु एवं कई यात्रियों के घायल होने की दुखद जानकारी मिली। मृत व्यक्तियों के परिवारों के प्रति मेरी शोक संवेदनाए। कमल नाथ ने राज्य सरकार से मांग की है कि इस दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के परिवारों की हर संभव मदद की जाए व घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था की जाए।

 

Created On :   12 March 2021 8:04 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story