अनियंत्रित बस पलटी, हेल्पर की मौत दर्जनों यात्री घायल, हालत गंभीर

Uncontrolled bus reversed dozens of passenger injured more than half a dozen serious
अनियंत्रित बस पलटी, हेल्पर की मौत दर्जनों यात्री घायल, हालत गंभीर
अनियंत्रित बस पलटी, हेल्पर की मौत दर्जनों यात्री घायल, हालत गंभीर

डिजिटल डेस्क बालाघाट। सायंकाल मौसम परिवर्तन के समय बालाघाट से मोवाड़ की ओर जा रही यात्री जैन ट्रेव्हलर्स की यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बस के हेल्पर बनियाटोला निवासी युवा राधे की बस के नीचे दबने से मौत हो गई। जबकि बस में बैठे दर्जनों यात्री घायल हो गये। जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा यात्रियों को गंभीर हालत में वारासिवनी चिकित्सालय से बालाघाट जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि एक बार फिर बस यात्रियों को खराब रास्ते के कारण दुर्घटना का शिकार होना पड़ा। बताया जाता है कि मार्ग पर तेज गति से भाग रही बस सड़क की चिकनी मिट्टी होने से अनियंत्रित होकर पलट गई।
    वारासिवनी से मोवाड़ की ओर जा रही जैन ट्रेव्हलर्स की बस क्रमांक सीजी 10 जी 0695 अचानक रास्ते में पडऩे वाले संचेती राईस मिल के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसे बाद बस में बैठे यात्रियों में चिख-पुकार मच गई। बताया जाता है कि इस दौरान बस में बुजुर्ग, पुरूष, महिलायें युवा और बच्चे भी बैठ थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद वारासिवनी और रामपायली थाने पुलिस बल घटनास्थल पहुंचा और बस पलटने से घायल यात्रियों को वाहनों के सहारे वारासिवनी चिकित्सालय भिजवाया।
बस के नीचे दबा था शव
    घटनास्थल पर बस के नीचे दबने से मृत हुए हेल्पर का शव पुलिस ने निकाला और उसके शव को अस्पताल भिजवाया। इस घटना में गंभीर रूप से घायल उमरवाड़ा निवासी 21 वर्षीय मधु राहंगडाले पिता मेघराज, कान्हीवाड़ा निवासी 39 वर्षीय राजवंता पति हिरालाल, कन्हारटोला निवासी 28 वर्षीय आशा पति विशु पटले, बपेरा निवासी 48 वर्षीय अरूण पिता हरिराम खैरागढ़े, रामपायली निवासी 50 वर्षीय भोलाराम पिता चतरू मरार, खैरलांजी निवासी 34 वर्षीय भागरता पति बाबुलाल दमाहे, डोंगरिया मोहगांव निवासी 23 वर्षीय गिरिश पिता खेमसिंह नगपुरे, वारासिवनी निवासी 38 वर्षीय राजिक पिता अब्दुल कादिर की हालत गंभीर होने पर उन्हें उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जबकि कौलीवाड़ा निवासी 40 वर्षीय रंजुलता डोंगरे, मोवाड़ निवासी 23 वर्षीय दिनेष नगपुरे, भागंवत दमाहे, रोषनी पंचेष्वर, भोलाराम, भरतलाल मरठे, नेहा निकोसे, योगेष सखाराम पांचे, बकोड़ी निवासी गंगाधर मलेवार, अतुल, भांडी निवासी सुंदरलाल निकोसे, कुंवरलाल लिल्हारे, सिवनी निवासी रितु, और वारासिवनी निवासी ज्योति बिसेन सहित अन्य यात्रियों का ईलाज वारासिवनी अस्पताल में चल रहा है।
चिकित्सकों और स्टॉफ ने दिखाई तत्परता
घटना की जानकारी के बाद बालाघाट रिफर किये गये घायलों की हालत को देखते हुए आरएमओ डॉ. अरूण लांजेवार, डॉ. उत्कृर्ष नायक, अस्पताल कर्मी मोहन सहित ड्यूटी कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों ने घायलों के अस्पताल पहुंचते ही उनका उपचार शुरू किया।

 

Created On :   14 April 2018 1:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story