- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- युवक को डम्पर ने कुचला, मौके पर हुई...
युवक को डम्पर ने कुचला, मौके पर हुई मौत, दो दिन पहले ही हुई है शादी

डिजिटल डेस्क वारासिवनी । यहां भर दोपहर एक बेलगाम डम्पर ने एक ऐसे युवक को रोंद कर मौत के घाट उतार दिया जिसकी दो दिन पूर्व ही शादी हुई थी। उसके घर से अभी शादी में आए मेहमान भी विदा नहीं हुए थे कि युवक संसार से विदा हो गया। युवक के परिजन महाशोक के इस हालत मेें कुछ कहने की स्थिति में भी नहीं थे। सबसे ज्यादा खराब हालत उस नव वधु की है जो दो दिन पहले ही विदा होकर आई थी और जिसके हांथ की मेंहदी का रंग भी फीका नहीं पड़ा था और उसकी मांग का सिंदूर उजड़ गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम को लगभग साढ़े चार बजे शासकीय चिकित्सालय के पास सड़क निर्माण कंपनी के गिट्टी से भरे डम्पर ने तेज गति से वाहन चलाकर एक बाइक सवार को लिया। डम्पर की चपेट मे आने से बाइक सवार का सिर कुचल गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक सिकन्दरा का निवासी बताया जा रहा है जिसकी 2 दिवस पूर्व ही शादी हुई थीऔर उसके हाथों में मेहदी तक लगी हुई है। घटना के बाद भी डम्पर चालक ने डम्पर को तीव्र गति से भगा कर ले जाने लगा।
इस भागमभग में दिीनदयाल चौक पर भी उसने 3 से 4 लोगों को कुचलने का प्रयास किया। जब अन्य लोगों ने चिल्ल्लाया तो डम्पर चालक पीडब्लूडी ऑफिस के सामने डम्पर छोड़कर भाग गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थ्ल पर पहुंच गई और उसने डम्पर को अपने कब्जे में ले लिया। घटना के बाद मौके पर काफी भीड़ एकत्र हो गई थी। आका्रेशित लोगोंं ने इस बात पर गंभीर नाराजगी जताई कि सड़क र्निमाण के नाम पर दिन भर डम्पर धमाचौकड़ी मचातें हैं और आज लापरवाह चालक ने घटना को अंजाम दे दिया। यदि बाकी लोग संभलते नहीं तो घटना और गंभीर रूप ले लेती।


Created On :   4 May 2018 6:47 PM IST