प्याज़ से बना दिए भगवान गणेश, मूर्ति की स्थापना

Unique effort - Lord Ganesha made of onions, installation of the idol
प्याज़ से बना दिए भगवान गणेश, मूर्ति की स्थापना
अनोखा प्रयास प्याज़ से बना दिए भगवान गणेश, मूर्ति की स्थापना

डिजिटल डेस्क, कारंजा (लाड़)। प्याज़ की फसल को इस वर्ष अच्छे दाम ना मिलने से देशभर में किसानों काे भारी आर्थिक नुकसान हुआ है । प्याज़ के कम दामो के कारण हुए किसानों के नुकसान की बात सरकार तक न पहुंचने से किसानों को आर्थिक सहायता से वंचित रहना पड़ा । ऐसे में सरकार तक किसानों की बात पहंुचाने के उद्देश्य से कामरगांव के जय भवानी जय शिवाजी गणेश मंडल ने इस वर्ष प्याज़ से गणपति बाप्पा की इको फ्रेंडली गणेश मूर्ति तैयार कर उसकी स्थापना की है । इस प्रकार पर्यावरण पूरक गणेश मूर्ति की निर्मिति से जहां प्रकृति का समतोल बनाए रखने में भी सहायता मिलेंगी तो वहीं कम खर्च में आकर्षक मूर्ति तैयार होने से गणेश मंडल का खर्च भी कम हुआ है । 50 से 55 किलो प्याज़, आधा किलो बारिक तार, 2 मीटर सफेद रंग का कपड़ा और घांस की सहायता से किसान पुत्र तथा किसान गजानन राऊतकर ने श्री गणेश मूर्ति तैयार की है । इस मूर्ति को तैयार करने में 3 दिन का समय लगा, जिसमें प्रति दिन 8 घंटे मूर्ति तैयार करने के लिए समय दिया गया । कुल मिलाकर 24 घंटे में यह मूर्ति तैयार हो गई । श्री गणेश की मूर्ति बनाने की संकल्पना कामरगांव निवासी राहुल गावंडे ने जय शिवाजी जय भवानी मंडल को दी थी, जिसे मूर्तिकार गजानन राऊतकर ने राहुल गवांडे की संकल्पना से साकार करते हुए प्याज़ से श्रीगणेश की मूर्ति तैयार की । कारंजा तहसील के कामरगांव में स्थापित प्याज़ से बने श्री गणेश को देखने के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है ।

Created On :   4 Sept 2022 4:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story