अज्ञात व्यक्ति ने फोड़ा कार का शीशा

Unknown person broke the glass of the car
अज्ञात व्यक्ति ने फोड़ा कार का शीशा
वारदात अज्ञात व्यक्ति ने फोड़ा कार का शीशा

डिजिटल डेस्क, कारंजा (लाड़). स्थानीय जेसीज बालोद्यान के समक्ष गुरुमाउली महा ई-सेतु केंद्र के सामने खड़ी इंडिगो कार का सामने का शीशा अज्ञात व्यक्ति द्वारा ईंट मारकर तोड़ देने की घटना 26 जून की शाम 7 बजे से 27 जून की सुबह 7 बजे के बीच घटी । प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय गवलीपुरा निवासी महाराष्ट्र गवली समाज संगठन के वाशिम जिलाध्यक्ष जुम्मा पप्पूवाले ने 27 जून को इस मामले में कारंजा शहर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई की उन्होंने अपनी इंडिगो कार क्रमांक एमएच 37 एसी 1868 रविवार शाम को 7 बजे गुरुमाउली महा ई-सेतु केंद्र के सामने खड़ी की थी । उसी रात को किसी अज्ञात व्यक्ति ने ईंट मारकर उनकी कार का सामने का शीशा तोड़ दिया जिसके कारण 8 हज़ार रुपए का नुकसान हुआ है । प्राप्त शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई शुरु कर दी । पुलिस यदि मौके के समीपस्थ सीसीटीवी फुटेज की जाँच करती है आरोपी को पकड़ा जा सकता है, ऐसी चर्चा नागरिकों में सुनने को मिल रही है ।

Created On :   28 Jun 2022 5:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story