- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Uttar Pradesh Three members of a family shot dead at Hodalpur village in Kasganj
दैनिक भास्कर हिंदी: उप्र: कासगंज में एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मार कर हत्या, सात गिरफ्तार

हाईलाइट
- कासगंज जिले में गोलीकांड में तीन की मौत, एक घायल
- होडलपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते हुई गोलीबारी
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कासगंज जिले के होडलपुर गांव में रविवार देर रात पुरानी रंजिश के चलते एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर कर हत्या कर दी गई। इस गोलीकांड में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है। पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Kasganj: Three dead and one injured after they were shot at in Hodalpur village under Soron police station limits, yesterday. Sushil Ghule SP says,"seven acussed have been arrested and the weapons used in firing have been recovered."
— ANI UP (@ANINewsUP) July 26, 2020
कासगंज पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार घुले ने बताया, होडलपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ, जिसमें गोलीबारी हो गयी। इस घटना में ग्राम प्रधान के परिवार के तीन सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गयी है, जबकि एक घायल हुआ है जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इन लोगों ने जिन हथियारों से घटना को अंजाम दिया था, वो भी बरामद कर लिए गये हैं। मामले में आगे की जांच जारी है।
बता दें कि, होडलपुर गांव की ग्रामप्रधान सत्यवती के ससुर राजपाल उर्फ बाबा पूर्व प्रधान हैं। ग्रामीणों ने बताया, पूर्व प्रधान राजपाल उर्फ बाबा की केके राजपूत से पुरानी रंजिश है। दो दशक पहले केके के परिवार में किसी की हत्या की गई थी। इसमें पूर्व प्रधान जेल गए थे। इसके अलावा पिछले साल गांव में एक जुलाई को ऑनर किलिंग की घटना हो हुई थी। इस मामले को लेकर पूर्व प्रधान और केके राजपूत के परिवारों में तल्खियां और बढ़ गईं थीं। इसी के चलते केके राजपूत के पक्ष ने अब इस दर्दनाक घटना को अंजाम दिया।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: सुशांत आत्महत्या मामला : फिल्मकार महेश भट्ट का बयान दर्ज करेगी पुलिस
दैनिक भास्कर हिंदी: भूत उतारने के नाम पर 76 वर्षीय बुजुर्ग महिला और उसके बेटे की हत्या
दैनिक भास्कर हिंदी: शहडोल: बगैर पसंद की लड़की से शादी कराई तो मां की कर दी हत्या एक वर्ष पहले हुई थी शादी, आरोपी गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: उप्र : बेटे के उग्र स्वभाव से परेशान हो पिता ने करवाई उसकी हत्या
दैनिक भास्कर हिंदी: कवर्धा : दमगढ़ क्वारन्टाईन सेंटर में मजदूर द्वारा आत्महत्या के संबंध में एसडीएम ने कलेक्टर को दिया तथ्यात्मक प्रतिवेदन