- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- When the wife talked about going to the maternal home, the husband killed her
दैनिक भास्कर हिंदी: पत्नी ने मायके जाने की बात की तो पति ने उसे उतारा मौत के घाट

डिजिटल डेस्क जबलपुर। चौकी बरगी नगर अन्तर्गत ग्राम बरबटी में आज एक युवक ने मायके जाने की जिद पर अड़ी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया । पुलिस ने इस संबंध में बताया कि हत्या होने की सूचना पर पहुंची पुलिस को ग्राम बरबटी मे अशोक चक्रवर्ती के घर पर महिला घर की परछी में मृत पडी हुई थी, जिसके सिर एवं गर्दन में किसी धारदार हथियार की गम्भीर चोटें थी, पूछताछ पर श्रीमति फूला बाई वंशकार उम्र 50 वर्ष निवासी तालाब मोहल्ला ग्राम बरबटी ने बताया कि आज दोपहर लगभग 12 बजे पड़ोसी अशोक चक्रवती के घर पानी का पाईप लेने के लिये गयी थी, तो देखा कि रजनी चक्रवर्ती एवं उसके पति अशोक चक्रवर्ती के बीच मायके जाने की बात को लेकर विवाद हो रहा था, रजनी कह रही थी कि मै अपने मायके में रहूंगी, अशोक कह रहा था कि मै तुझे मायके नहीं जाने दूंगा, आज तुझे जान से खत्म कर दूंगा, ऐंसा कहते हुये पास ही रखी कुल्हाडी उठाकर रजनी के गले एवं सिर मे 3-4 बार कर दिए । जिससे खून का फव्वारा छ़ूट गया और रजनी वहीं गिर गयी।अशोक कुल्हाडी लेकर घर के पीछे के रास्ते से भाग गया । उसने दौडकर गॉव के लोगों को पूरी बात बतायी है।
आरोपी की तलाश हेतु टीम ने की घेराबंदी
घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये सूचना पर पहुंची एफएसएल टीम एवं सूचना पर पहुंचे नगर पुलिस अधीक्षक बरगी रवि चौहान की उपस्थिति में पंचनामा कार्यवाही कर श्रीमति रजनी चक्रवर्ती उम्र 35 वर्ष के शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये पति अशोक चक्रवर्ती के विरूद्ध धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना मे लिया गया। पुलिस अधीक्षक जबलपुर अमित सिंह द्वारा आरोपी पति की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर प्रभारी अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)/अति. पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री शिवेश सिंह बघेल, न.पु.अ. बरगी रवि चौहान के नेतृत्व मे टीम गठित की गयी।
पहीड़ी पर छ़ुपा था आरोपी
टीम के द्वारा पतासाजी की गयी तो ज्ञात हुआ कि आरोपी पति ग्राम बरबटी की पहाडी की ओर भागा है, यह जानकारी लगते ही पहाडी मे घेराबंदी कर आरोपी पति अशोक चक्रवर्ती उम्र 40 वर्ष को पकडा जाकर पूछताछ करते हुये घटना में प्रयुक्त कुल्हाडी की बरामदगी के प्रयास जारी है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली से जबलपुर बुलाई जाती थी कॉल गर्ल -होती थीं होटल में सप्लाई
दैनिक भास्कर हिंदी: बरगवां से जबलपुर के लिये मिली इंटरसिटी ट्रेन की सौगात
दैनिक भास्कर हिंदी: दो हजार रूपये लूटकर कर दी थी जबलपुर के छिंद व्यापारी की हत्या
दैनिक भास्कर हिंदी: गर्वनर श्री लालजी टण्डन आज जबलपुर में - राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव में भाग लेंगे Governor
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में सीएम कमलनाथ ने किया सुपर स्पेश्यलिटी अस्पताल का लोकार्पण