पति का ननद के घर जाना पत्नी को गुजरा नागवार, खुदकुशी की कोशिश

Wife tried suicide due to family dispute in katni
पति का ननद के घर जाना पत्नी को गुजरा नागवार, खुदकुशी की कोशिश
पति का ननद के घर जाना पत्नी को गुजरा नागवार, खुदकुशी की कोशिश

डिजिटल डेस्क  कटनी। अक्सर आपने पारिवारिक विवाद या दहेज प्रताड़ना के चलते खुदकुशी करने के मामले सुने होंगे, लेकिन क्या कभी ये सुना है कि कोई शख्स अपनी बहन के घर जाने की बात कहे जो उसकी पत्नी को इतनी नागवार गुजरे कि वो खुदकुशी जैसा कदम उठा लें। शायद आपका जवाब न में होगा, लेकिन ये सच है। कटनी जिले में एक महिला ने सिर्फ इसलिए फांसी लगा ली क्योंकि उसका पति उसकी बहन के घर किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। गनीमत थी कि पति और सास ने समय रहते नवविवाहिता को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के बाद उन्हें जबलपुर रेफर कर दिया गया है।

बहन के घर था अनुष्ठान
कुठला थानांतर्गत ग्राम द्वारा निवासी रोहित गर्ग 26 वर्ष का विवाह 5 वर्ष पूर्व ग्राम खर्रा थाना शाहनगर निवासी वर्षा से हुआ था। किसी बात को लेकर वर्षा तथा उसकी बड़ी ननद के बीच मनमुटाव चल रहा था। उचेहरा निवासी ननद के घर पर धार्मिक अनुष्ठान एवं भंडारा 23 नवंबर को आयोजित है जिसमें शामिल होने के लिए रोहित घर पर तैयारी कर रहा था, लेकिन वर्षा द्वारा बार-बार मना करने पर जब रोहित ने अपनी बहन के घर जाने की जिद नहीं छोड़ी तब बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे वर्षा ने कमरा बंद कर पंखे से फंदा लगाकर फांसी लगा ली।नवविवाहिता को फंदे से निकालकर इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया।

ये भी पढ़ें- स्मार्टफोन का अधिक इस्तेमाल बन रहा किशोरों में सुसाइड की वजह

खिड़की तोड़कर पत्नि को निकाला
जब पति घर लौटा तो उसने देखा कि कमरा अंदर से बंद था और पत्नि पंखे पर फांसी लगाकर झूल रही थी। पीछे की खिड़की तोड़कर कमरे में घुसकर पत्नि को फंदे से उतारकर रोहित तथा उसके परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां से दोपहर करीब 2 बजे गंभीर हालत के चलते वर्षा को जबलपुर रिफर कर दिया गया।

 

Created On :   23 Nov 2017 5:19 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story