वन्यप्राणी कोठरी के मोस की दावत उड़ा रहे थे शिकारी  - सभी6 आरोपी गिरफ्तार

Wild Hunters were feasting on the mosque in the cell - all 6 accused arrested
वन्यप्राणी कोठरी के मोस की दावत उड़ा रहे थे शिकारी  - सभी6 आरोपी गिरफ्तार
वन्यप्राणी कोठरी के मोस की दावत उड़ा रहे थे शिकारी  - सभी6 आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क बालाघाट। दक्षिण लामता सामान्य परिक्षेत्र अंतर्गत चरेगांव बीट कक्ष क्रमांक 1336 में वन्यप्राणी कोठरी के शिकार केे मामले में  अगुवाही में टीम ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर  उनके पास से पकाया गया मांस बरामद किया है। सभी 6 आरोपी सूर्या के रहने वाले हैँं । इनमें 19 वर्षीय देवराज पिता गन्नूलाल मरकाम, 25 वर्षीय दिनेश पिता प्रताप इनवाती, 37 वर्षीय चैतराम पिता पिता गुहालाल टेकाम, 26 वर्षीय मुकुंद पिता संतलाल मरकाम, 45 वर्षीय मनीष पिता प्रताप इनवाती और 38 वर्षीय सुखलाल पिता फूलसिंह गोंड है सम्मिलित हैं ।
फंदा लगाकर किया था शिकार 
इन्होंने पालतु कुत्तों और फंदे से कोठरी नामक वन्यप्राणी का शिकार किया था। परिक्षेत्र अधिकारी धर्मेन्द्र बिसेन की मानें तो वन्यप्राणी के शिकार की सूचना उन्हें अज्ञात मुखबिर के माध्यम से मिली थी, जिसके बाद प्रशिक्षु, परिक्षेत्र अधिकारी धर्मेन्द्र शर्मा और टीम के साथ गांव में दबिश देकर आरोपियो को पकड़ा गया। शिकार में प्रयुक्त की गई कुल्हाड़ी और अन्य सामग्री को बरामद किया गया है।  आरोपियों के खिलाफ विभाग द्वारा वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसारदक्षिण लामता सामान्य की टीम द्वारा वन्यप्राणी शिकार मामले में गिरफ्तार किये गये आरोपियों को टीम ने मेडिकल जांच के बाद माननीय न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भिजवा दिया गया।
 

Created On :   11 Nov 2019 5:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story