- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कार की टक्कर से बाइक सवार महिला की...
कार की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत
डिजिटल डेस्क जबलपुर । सिहोरा थाना क्षेत्र में लमकना रोड पर हरसिंघी के पास इंडिका कार की टक्कर लगने से बाइक सवार महिला की मौत हो गयी। सूत्रों के अनुसार पिंडरई निवासी मनीष यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपनी माँ त्रिवेणी बाई उम्र 40 वर्ष को बाइक पर बैठाकर पिपरिया से पिंडरई आ रहा था। हरसिंघी के पास पीछे से आ रही सफेद रंग की इंडिका कार क्रमांक एमपी 20 सीसी 8279 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। कार की टक्कर लगने से बाइक में सवार उसकी माँ सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी, जिन्हें इलाज के लिए सिहोरा अस्पताल लेकर पहुँचे, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मामला दर्ज कर पुलिस कार चालक की तलाश में जुटी है।
चलती बाइक से गिरी महिला की मौत
माढ़ोताल थानांतर्गत पाटन बायपास के पास चलती बाइक से गिर जाने पर घायल हुई महिला की कुछ देर में ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि तारादेही, दमोह निवासी सुधा बाई 40 वर्षीय सोमवार को पाटन बायपास के पास अचानक चलती हुई बाइक से नीचे गिर गई। बहनोई सुमेर प्रसाद तिवारी उसे पूर्वान्ह 11.30 बजे मेडिकल लेकर पहुँचे, जहाँ डॉक्टरों ने जाँच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जाँच में लिया है।
Created On :   2 Jun 2020 3:53 PM IST