- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- करंजा
- /
- बोगस सौरपम्प से परेशान महिला ने...
बोगस सौरपम्प से परेशान महिला ने मुख्यमंत्री से मांगी आत्मदाह की अनुमति
डिजिटल डेस्क, कारंजा (लाड़)। कारंजा तहसील के ग्राम औरंगपुर निवासी अल्पभूधारक महिला किसान को वर्ष 2021 में मुख्यमंत्री सौर योजना के अंतर्गत स्पान कम्पनी के सौर पम्प फरवरी 2021 में खेत के कुएं में लगाकर दिए गए थे और बताया गया था कि यह आठ स्प्रिंकलर 5 से 8 बजे तक उड़ाएंगे । लेकिन यह बोगस स्प्रिंकलर आज तक नहीं उड़े । इस सम्बंध में शासन, प्रशासन तथा कम्पनी को मौखिक और लिखित शिकायत करते-करते एक वर्ष बीत गया लेकिन किसी ने भी कोई दखल नहीं ली और आज भी स्प्रिंकलर बंद पड़े है । ऐसे में शासन, प्रशासन तथा कम्पनी से तंग आकर और स्प्रिंकलर दुरुस्त करके ना मिलने पर औरंगपुर पोस्ट भामदेवी तहसील कारंजा लाड़ निवासी सिंधु संजयराव भगत ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजकर आगामी 26 जनवरी को आत्मदाह करने की अनुमति मांगी है । यदि मुख्यमंत्री आत्मदाह की अनुमति नहीं देते है तो 26 जनवरी की सुबह सम्बंधित खेत के कुएं जिसमें बोगस सोलार पम्प लगाया गया है उसी में कुदकर आत्महत्या करने की चेतावनी भी ज्ञापन में दी गई । ज्ञापन की प्रतियां कृषिमंत्री, ऊर्जा मंत्री, विरोधी पार्टी नेता, विधायक राजेंद्र पाटनी, जिलाधिकारी वाशिम, उपविभागिय अधिकारी कारंजा, तहसीलदार कारंजा समेत सम्बंधितों को भी भेजी गई ।
Created On :   18 Jan 2022 3:23 PM IST