मजदूरी के रूपए मांगने पर मजदूर के साथ मारपीट

Worker assaulted for demanding money for wages
मजदूरी के रूपए मांगने पर मजदूर के साथ मारपीट
पन्ना मजदूरी के रूपए मांगने पर मजदूर के साथ मारपीट

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के शाहनगर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत परासी के ग्राम खर्रा निवासी एक मजदूर ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायती आवेदन सौंपकर न्याय की फरियाद लगाते हुए कहा है कि विगत दिनों ग्राम पंचायत अंतर्गत चल रहे तालाब निर्माण में वह मजदूरी का काम कर रहा था। पांचवें दिन जब वह काम करने पहुंचा तो थोड़ा सा लेट हो गया था। जिस पर पंचायत कर्मियों ने उसके साथ गाली-गलौज की और उसे काम से भगा दिया तब उसके द्वारा अपने पांच दिनों किए गए काम का रूपया मांगा गया जिस पर पंचायत कर्मियों सचिव और सरपंच के द्वारा मारपीट की गई। 

Created On :   23 July 2022 4:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story