मेंगनीज खदान में पत्थर के नीचे दबने से श्रमिक की मौत 

Worker dies due to being buried under a stone in a manganese mine
मेंगनीज खदान में पत्थर के नीचे दबने से श्रमिक की मौत 
मेंगनीज खदान में पत्थर के नीचे दबने से श्रमिक की मौत 

डिजिटल डेस्क  बालाघाट। रूपझर थाना अंतर्गत उकवा चौकी के पोंडी निवासी 28 वर्षीय मिथुन पिता स्व. गोरेलाल पंचतिलक की उकवा स्थित निजी माईन में अंडरग्राउंड में काम करते समय हुई दुर्घटना में मौत हो गई। 
पत्थर के नीेचे दब गया था मृतक
प्राप्त  जानकारी के अनुसार उकवा स्थित निजी माईन में कर्मी मिथुन 5 दिसंबर को सुबह 7 बजे काम पर आया था। जहां वह मैनेजर चटर्जी और सुपरवाईजर अमित जगने के निर्देश पर अंडरग्राउंड में काम कर रहा था, इस दौरान ही अंडरग्राउंड माईंस में पत्थर गिरने से वह उसके नीचे दब गया। जिसे अंडरग्राउंड माईन से बाहर लाकर मॉयल अस्पताल ले जाया गया था। जहां से उसकी हालत ठीक नहीं होने पर परिजन उसे लेकर नागपुर जा रहे थे, इस दौरान गोंदिया में उसका चेकअप कराने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जहां से परिजन उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां भी चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की तहरीर मिलने के बाद अस्पताल चौकी पुलिस ने रात में शव को बरामद कर उसे सुरक्षित फ्रिजर में रखवा दिया था। जिसके शव का आज पंचनामा कार्यवाही उपरांत पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले की अग्रिम जांच उकवा चौकी पुलिस द्वारा की जायेगी।
 

Created On :   7 Dec 2019 5:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story