निर्माणाधीन दुकान की छत से मजदूर गिरा - ढलाई के दौरान हादसा, मजदूर की मौत

Worker fell from roof of shop under construction - accident during casting, worker died
 निर्माणाधीन दुकान की छत से मजदूर गिरा - ढलाई के दौरान हादसा, मजदूर की मौत
 निर्माणाधीन दुकान की छत से मजदूर गिरा - ढलाई के दौरान हादसा, मजदूर की मौत

डिजिटल डेस्क बालाघाट। नगर के बैहर रोड पेट्रोल पंप के सामने एक निर्माणाधीन दुकान की छत ढलाई के दौरान काम कर रहे एक मजदूर की हादसे में मौत हो गई। घटना आज 15 जनवरी की दोपहर की है, जब मजदूर युवक 32 वर्षीय महेश कुमार पिता सूरजलाल मांद्रे ने हादसे में दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि निर्माणाधीन दुकान का ठेका ठेकेदार उमरे द्वारा लिया गया था। जिसका काम सुपरवाईजर खुश्याल लिल्हारे की देखरेख में किया जा रहा था। आज   निर्माणाधीन दुकान में छत ढलाई के काम में महिला, पुरूष सहित लगभग 6 मजदूर कार्य कर रहे थे। जिसमें ग्रामीण थाना अंतर्गत ग्राम सिहोरा निवासी महेश कुमार भी छत में लगने वाले मटेरियल को मिक्सर सामग्री चढ़ाने में उपयोग की जाने वाली लिफ्ट मशीन से लोड का काम कर रहा था। दोपहर लगभग 1 से डेढ़ बजे की दरमियानी छत पर लिप्ट मशीन से मटेरियल सामग्री लोड करते समय एकाएक लिप्ट मशीन के बोल्ट निकालने से मटेरियल सामग्री के साथ भरा लोहे का बक्सा नीचे आ गया। जिससे छत में मटेरियल लोड का काम कर रहा मजदूर महेश भी लिप्ट मशीन के लोहे के बक्से के साथ नीचे गिरा। जिससे उसके सिर पर चोटें आने पर काम करवा रहे सुपरवाईजर और अन्य साथियों ने त्वरित जिला चिकित्सालय लाया, किन्तु जब तक युवक की मौत हो चुकी थी।
जिला चिकित्सालय में युवक का चेकअप करते ही चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि लिप्ट में मजबूती के लिए लगाये जाने बोल्ड की कसावट में लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है, बहरहाल अस्पताल से मृतक मजदूर युवक की तहरीर मिलने के बाद अस्पताल चौकी पुलिस में पदस्थ प्रधान आरक्षक हुकुमचंद उईके ने शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही के बाद शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। जिन्होंने बताया कि बैहर रोड में निर्माणाधीन दुकान की छत ढलाई के कार्य के दौरान हादसे में एक युवक के मौत होने की जानकारी के बाद उसके शव को बरामद कर पंचनामा कार्यवाही के बाद शव का पीएम करा दिया गया है। मामले की अग्रिम जांच कोतवाली पुलिस द्वारा की जायेगी।

Created On :   16 Jan 2020 6:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story