- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- अनूपपुर
- /
- युवा पौत्र के डूबने की खबर सुन दादा...
युवा पौत्र के डूबने की खबर सुन दादा की मौत, युवक को बचाने में गई जान
डिजिटल डेस्क,कोतमा। भालूमाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत केवई नदी में मछली मारने के दौरान तेज बहाव में डूबने से 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। दार सागर के गंभीरवा टोला निवासी नरेश पिता पक्सू अगरिया 30 वर्ष तथा सूरज पिता सुपेत सिंह 19 वर्ष शिवलहरा घाट पर मछली मार रहे थे। जहां सूरज तेज बहाव में डूबने लगा जिसे बचाने के लिए नरेश ने नदी में छलाग लगा दी और सूरज को तो बाहर निकाल दिया लेकिन वह खुद बह गया। घटना सोमवार सुबह 10 बजे की बताई गई। जिसके बाद मामले की सूचना दिए जाने के बाद एसडीओपी एसएन प्रसाद के द्वारा गोताखोर अंजनी गौतम व ग्रामीणों के सहयोग से कई घंटों तक नरेश के शव की तलाश कराई जा रही लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। वहीं नरेश के डूबने के सदमें में उसके दादा गयादीन अगरिया की भी मौत हो गई।
महिला से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
रामनगर थाना अंर्तगत महिला के द्वारा दुष्कर्म की शिकायत किए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के संबंध में बताया गया है कि विषेशर दफाई निवासी 35 वर्षीय महिला 29 अगस्त की शाम 5 बजे घर के आंगन में बर्तन धो रही तभी गांव का मनोज कुमार उर्फ पप्पू पिता दयाराम विश्वकर्मा 26 वर्ष निवासी विषेशर दफाई घर आ गया और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा और दुष्कर्म किया। इसके बाद एक और व्यक्ति आया और उसके साथ दुष्कर्म किया । महिला के द्वारा 1 अगस्त को अपने पति और ननद को घटना की जानकारी दी । रिपोर्ट पर पुुलिस ने धारा 450, 376(डी), 506 आईपीसी 3(2)5 एससीएसटी का अपराध कायम किया। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने 10 घण्टे के अंदर आरोपी मनोज को गिरफतार कर लिया। वहीं एक अन्य अज्ञात आरोपी की तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है। कार्यवाही में थाना प्रभारी रामनगर बीएन प्रजापति, उपनिरीक्षक एमबी प्रजापति, सहायक उपनिरीक्षक रंगनाथ मिश्रा, राम प्रसाद प्रजापति, सनत द्विवेदी शामिल थे।
Created On :   2 Sept 2019 7:11 PM IST