- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- बिजली तार चोरी कर रहे युवक की करंट...
बिजली तार चोरी कर रहे युवक की करंट लगने से मौत - साथी आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क बालाघाट/लालबर्रा। लालबर्रा थाना अंतर्गत ग्राम अतरी-टेमनी पहुंच मार्ग पर बिजली खंबे में लगे बिजली तार चोरी करना युवकों को महंगा पड़ा। जहां इस चोरी में एक युवक की मौत हो गई, वहीं उसके पांच साथियों को पुलिस ने बिजली तार चोरी मामले में गिरफ्तार किया है।
घटनाक्रम के अनुसार रात में लालबर्रा थाना अंतर्गत नगपुरा निवासी 18 वर्षीय अंकुश पिता राजेन्द्र दीवान को उसके साथियों ने करंट लगने के बाद मृत हालत में जिला चिकित्सालय लाया था। जिसके बाद उसके साथी उसे अस्पताल में छोड़कर भाग गये थे। जिसकी जानकारी लालबर्रा पुलिस को मिलने के बाद लालबर्रा पुलिस ने अस्पताल के स्टॉफ द्वारा बताई गई जानकारी अनुसार जब मृतक अंकुश के साथियों को पुलिस ने राउण्ड अप कर पूछताछ की तो मामला बिजली तार चोरी का सामने आया।
हालांकि पुलिसिया पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने का भी प्रयास किया लेकिन अंतत: सभी आरोपियों ने स्वीकार किया कि बिजली तार चोरी के दौरान अंकुश बिजली के पोल में चढ़कर तार काटते समय बिजली करंट से हादसे का शिकार हो गया।
इस मामले में लालबर्रा पुलिस ने मृतक अंकुश के साथी पांढरवानी निवासी 18 वर्षीय अमित पिता सरादू बाहेश्वर, सैफी कुरैशी पिता मोहम्मद ताहिर कुरैशी, बोरी निवासी तालिब खान पिता सकील खान और दो नाबालिग को गिरफ्तार किया है। लालबर्रा पुलिस की मानें तो अंकुश के साथ सभी आरोपी बीती रात अतरी-टेमनी पहुंच मार्ग पर बिजली तार चोरी करने गये थे। जहां अंकुश बिना कोई सुरक्षा साधन के बिजली के खंबे पर चढ़कर बिजली का तार खोल रहा था। इस दौरान ही उसे करंट लगा और वह खंबे से नीचे गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
Created On :   13 March 2020 3:07 PM IST