Panna News: जमीनी विवाद को लेकर किसान को दी जान से मारने की धमकी, पुलिस अधीक्षक से लगाई सुरक्षा की गुहार

जमीनी विवाद को लेकर किसान को दी जान से मारने की धमकी, पुलिस अधीक्षक से लगाई सुरक्षा की गुहार
जिले के देवेन्द्रनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बसई में जमीन खरीदी को लेकर उपजा विवाद अब जानलेवा धमकी तक पहुँच गया है। पीडित किसान ने पुलिस अधीक्षक पन्ना को शिकायती पत्र सौंपकर अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है।

Panna News: जिले के देवेन्द्रनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बसई में जमीन खरीदी को लेकर उपजा विवाद अब जानलेवा धमकी तक पहुँच गया है। पीडित किसान ने पुलिस अधीक्षक पन्ना को शिकायती पत्र सौंपकर अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है।

क्या है पूरा मामला

ग्राम बसई निवासी छुट्टन पाल पिता कल्ला पाल ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि उन्होंने कुछ समय पूर्व गाँव की ही निवासी तुलसा बाई, नत्थू पाल की माँ से एक जमीन खरीदी थी। पीडित का आरोप है कि इस खरीदी से नाराज होकर तुलसा बाई का बेटा नत्थू पाल और उसकी पत्नि डुग्गी बाई लगातार उन्हें डरा-धमका रहे हैं। शिकायती पत्र के अनुसार घटना ०9 जनवरी 2026 सुबह करीब ०9 बजे की है। जब छुट्टन पाल अपने घर पर थे तभी आरोपी नत्थू पाल और उसकी पत्नि उनके घर के दरवाजे पर पहुँचे और गाली-गलौंज करने लगे। पीडित का आरोप है कि नत्थू पाल के हांथ में एक धारदार बका था और उसकी पत्नि के हाथ मेंं मोटा डंडा था। आरोप है कि जब पीडित ने गाली देने का कारण पूछा तो नत्थू पाल ने जमीन खरीदने की बात पर आक्रोश जताते हुए उन्हें जान से मारने के लिए बका लेकर दौडाया। पीडित ने घर के अंदर भागकर और दरवाजा बंद कर अपनी जान बचाई। आवेदन में यह भी उल्लेख किया है कि आरोपी नत्थू पाल एक शातिर किस्म का व्यक्ति है। मामले में देवेन्द्रनगर पुलिस द्वारा भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। पीडित ने अपनी जान को खतरा बताते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग की है।


Created On :   13 Jan 2026 1:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story