- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जनशिक्षा केन्द्र में शैक्षिक संवाद...
Panna News: जनशिक्षा केन्द्र में शैक्षिक संवाद कार्यक्रम आयोजित

Panna News: जिले में कक्षा १ व २ में पढाने वाले शिक्षको का सफलतापूर्वक जन शिक्षा केन्द्र स्तरीय संवाद दिनांक १० जनवरी २०२६ को आयोजित किया गया। जिसमें जिले के सभी पांच विकासखण्डों अजयगढ, गुनौर, पन्ना, पवई व शाहनगर के ६३ जनशिक्षा केन्द्रों पर डाइट पन्ना के मार्गदर्शन में जनशिक्षा केन्द्र स्तरीय शैक्षिक संवाद कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित हुआ। कार्यक्रम में प्राचार्य डाइट व जिला शिक्षा अधिकारी रवि प्रकाश खरे, डीपीसी अजय गुप्ता, प्रशिक्षण प्रभारी हरिराम माली के मार्गदर्शन एवं शैक्षिक संवाद समन्वयक श्रीमती चैताली चक्रवर्ती के निर्देशन में आयोजित किया गया।
संवाद के प्रमुख विषय
इस कार्यक्रम में कक्षा १ या २ प्राथमिक कक्षाओं में जोड, घटाव शाब्दिक, इबारती प्रश्न पर कार्य किया गया। जिसमें 63 केंद्रों पर सहजकर्ता सक्रियता, 7 डिज़ाइन सिद्धांतों पर आधारित संवाद, कई जगह यू सेप में बैठने की व्यवस्था, स्मार्ट बोर्ड, पोस्टर और गतिविधि, आधारित सीख, एंट्री रूटीन, तिलक से स्वागत पोस्ट वर्क एवं रोचक गतिविधियाँ, फीडबैक, अवलोकन फार्म पूर्ण कक्षा में लागू करने का संकल्प लिया गया। इसके पूर्व ०७ जनवरी २०२६ को जिले के समस्त विकासखण्ड के 63 जन शिक्षा केंद्र के 189 सहजकर्ताओं का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन डाइट पन्ना में जिला शैक्षिक संवाद नोडल श्रीमती चैताली चक्रवर्ती के साथ मास्टर ट्रेनर के रूप में प्राथमिक शिक्षक दिनेश कुमार अवस्थी एवं आदित्य द्विवेदी ने किया। आज का शैक्षिक संवाद गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा एवं शिक्षक व्यवसायिक उन्नयन की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।
यह भी पढ़े -जमीनी विवाद को लेकर किसान को दी जान से मारने की धमकी, पुलिस अधीक्षक से लगाई सुरक्षा की गुहार
Created On :   13 Jan 2026 1:55 PM IST













