- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कक्षा बारहवीं के छात्रों को दी गई...
Panna News: कक्षा बारहवीं के छात्रों को दी गई भावभीनी विदाई

Panna News: शाहनगर के बी.पी. मेमोरियाल हायर सेकेण्ड्री स्कूल में कक्षा ११वीं के विद्यार्थियो ने कक्षा १२वीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया। विदाई कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियो द्वारा कविता पाठ, फैशन शो नृत्य, संगीत की प्रस्तुतियां दी गईं साथ ही साथ जूनियर छात्रों द्वारा कक्षा १२वीं के छात्रों के सहयोग और मार्गदर्शन की यादें ताजा करते हुए उनके कभी न भूला पाने की बात कही गई। कक्षा १२वीं के छात्रों ने विद्यालय में अपने अध्ययन के दौरान के संस्मरण साझा किए गए तथा विद्यालय के शिक्षकों के मार्गदर्शन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि उनके जीवन में विद्यालय के सभी शिक्षकों प्रबंधन के साथ ही सहयोगियों एवं सहपाठियों से जो कुछ मिला है वह हमेशा याद रहेगा। विद्यालय संचालक सौरभ शिवपुरिया ने कहा कि विद्यालय में विद्यार्थियो के बेहतर भविष्य के लिए प्रबंधन और शिक्षकों ने अपनी जिम्मेदारियों के यथासंभव निर्वाहन का प्रयास किया गया। उन्हें उम्मीद है कि कक्षा १२वीं सभी विद्यार्थियों का बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन रहेगा और उनका भविष्य भी आने वाले समय में बेहतर होगा।
यह भी पढ़े -जमीनी विवाद को लेकर किसान को दी जान से मारने की धमकी, पुलिस अधीक्षक से लगाई सुरक्षा की गुहार
Created On :   13 Jan 2026 1:52 PM IST












