Panna News: कृषि रथ को दिखाई गई हरी झण्डी

कृषि रथ को दिखाई गई हरी झण्डी
रविवार से शाहनगर विकासखण्ड में कृषि रथ अभियान की शुरूआत हो गई। शाहनगर स्थित कृषि विभाग के कार्यालय परिसर में कृषक कल्याण वर्ष के शुभारंभ के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुए राज्य स्तरीय का सीधा प्रसारण दिखाया गया।

Panna News: रविवार से शाहनगर विकासखण्ड में कृषि रथ अभियान की शुरूआत हो गई। शाहनगर स्थित कृषि विभाग के कार्यालय परिसर में कृषक कल्याण वर्ष के शुभारंभ के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुए राज्य स्तरीय का सीधा प्रसारण दिखाया गया। आयोजित कार्यक्रम में किसानों को नवीन कृषि तकनीकों एवं सरकारी योजनाओं तथा उन्नत खेती की जानकारी दी गई। इसके साथ ई-विकास पोर्टल का शुभारंभ हुआ। आयोजित कार्यक्रम में जनपद सदस्य अनिल दुबे एवं कृषि विभाग एसडीओ सौरव गुप्ता ने कृषि रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवान किया। इस अवसर पर उद्यानकी विभाग, पशुपालन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी तथा किसान उपस्थित थे।


Created On :   13 Jan 2026 1:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story