- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- रोशनी की चमक से बाइक फिसली, चालक...
Panna News: रोशनी की चमक से बाइक फिसली, चालक घायल

Panna News: गत दिनांक १० जनवरी शनिवार की रात्रि ०८ बजे नेशनल हाइवे क्रमांक-४३ शाहनगर थाना क्षेत्र स्थित तिदनी टेक के पास सामने आ रहे वाहन की तेज रोशनी की चकाचौंध से एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर बाइक सहित गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घायल युवक के नाक व कान से तेजी के साथ खून का रिसाव होने लगा। राहगीरों द्वारा तत्काल ही डायल ११२ को इस संबंध में सूचना दी गई जिसके बाद तत्काल ही ११२ डायल वाहन से वाहन चालक अफजल खांन एवं सैनिक सुरेश सिंह घटना स्थल पर पहुंचे तथा घायल युवक कान्हा पिता बखत्तु आदिवासी उम्र २६ वर्ष निवासी पटपरी को सामुदायिक स्वास्थ्य शाहनगर ले जाकर उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों द्वारा त्वरित रूप से युवक को उपचार प्रदान किया गया। चिकित्सकों के अनुसार यदि घायल के उपचार में थोड़ा ही विलंब हो जाता तो उसकी जान जा सकती थी। ११२ डायल की त्वरित मदद और समय पर उपचार मिलने से युवक की जान बच गई।
यह भी पढ़े -जमीनी विवाद को लेकर किसान को दी जान से मारने की धमकी, पुलिस अधीक्षक से लगाई सुरक्षा की गुहार
Created On :   13 Jan 2026 1:47 PM IST












