- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- दीक्षांत समारोह में कुं आस्था...
Panna News: दीक्षांत समारोह में कुं आस्था मिश्रा को राज्यपाल से मिला स्वर्ण पदक

Panna News: महाराज छत्रसाल बुंदलेखण्ड विश्वविद्यालय छतरपुर में आयोजित पंचम दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने कुं आस्था मिश्रा को गोल्ड मेडल सहप्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कुं आस्था को यह सम्मान विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बेचलर ऑफ साइंस ऑनर्स विद रिसर्च गणित की परीक्षा २०२५ में विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्राप्त हुआ है। होनहार छात्रा कुं. आस्था मिश्रा के पिता केशव प्रसाद मिश्रा परिक्षेत्र सहायक पहाडीखेरा पूर्व में पदस्थ है एवं माँ श्रीमती ममता मिश्रा गृहणी है। आस्था ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने समस्त गुरूजनों माता-पिता बहिनों व मित्रों को दिया है। आस्था की इस उपलब्धि पर उत्तर वनमंडल समस्त वन कर्मचारियों ने उन्हें बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दीं हैं।
Created On :   28 Jan 2026 1:58 PM IST













