Panna News: बैंक के लॉकर में रखे जेवर गायब होने पर जांच कार्रवाही की मांग

बैंक के लॉकर में रखे जेवर गायब होने पर जांच कार्रवाही की मांग
  • पन्ना नगर के इन्द्रपुरी कॉलोनी निवासी
  • बैंक के लॉकर में रखे जेवर गायब होने पर जांच कार्रवाही की मांग

Panna News: पन्ना नगर के इन्द्रपुरी कॉलोनी निवासी श्रीमती कल्पना सिंह चौहान पति विक्रम सिंह चौहान ने कलेक्टर को जनसुनवाई में आवेदन देकर बैंक लॉकर में रखे लगभग एक किलो चांदी के जेवर एवं कुछ सोने के जेवर गायब हो जाने की जानकारी दी गई है तथा लॉकर से जेवर गायब होने के मामले में जांच कार्रवाही किए जाने की मांग की है। दिए गए आवेदन में श्रीमती सिंह ने उल्लेख किया है कि उनका बैंक खाता जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक पन्ना में संचालित है आवेदिका द्वारा बैंक में लगभग एक साल पहले लॉकर लिया था जिसमें अपने सोने चांदी के जेवरात रखे गए।

दिनांक ०४ सितम्बर २०२५ को बैंक में जाकर अपना लॉकर खुलवाया तो लॉकर खुलने पर पाया गया कि लॉकर में जेवरात के बैग की चेन खुली पाई गई। ०१ किलो चांदी के जेवरात कुछ सोने के जेवर गायब थे। आवेदिका द्वारा बैंक प्रबंधन से पूछताछ की गई तो बैंक प्रबंधन द्वारा आनाकानी की जा रही है एवं लॉकर से गायब सोने चांदी के जेवर वापिस नही किए जा रहे है। शिकायतकर्ता ने आवेदन के माध्यम से मांग की है कि उनके लॉकर से गायब सोने-चांदी के जेवरात बैंक प्रबंधन वापिस दिलाये जाये एवं दोषी अधिकारी कर्मचारियों एवं बैंक प्रबंधन अभिलेख एवं सीसीटीव्ही फुटेज की जांच कराई जाये।

Created On :   10 Sept 2025 2:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story